बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर

ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता
ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता

वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी में विधिक जागरूकता शिविर विशेषत छात्राओ के लिये पोक्सो एक्ट विषय पर आयोजित किया गया

Vision live/Greater Noida

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों  के अनुपालन में एवं   जनपद न्यायाधीश  गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आज वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी में विधिक जागरूकता शिविर विशेषत छात्राओ के लिये पोक्सो एक्ट विषय पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा विद्यालय की 8वीं से 12 वीं तक की उपस्थित छात्राओ एवं महिला अध्यापकगण को पोक्सो एक्ट के संबंध मे एवं कार्य  स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध मे तथा महिलाओं के हित मे बनाये गये कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई । इस के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिक आदि के लिए संचालित निशुल्क कानूनी सहायता विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा बताया गया कि यदि कोई महिला एवं बालिका किसी मामले मे कानूनी  सहायता प्राप्त करना चाहते है तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्थित दीवानी न्यायालय सूरजपुर मे सम्पर्क कर सकते है।

जागरुकता शिविर मे लगभग 200 छात्राओं व महिला अध्यापक
जागरुकता शिविर मे लगभग 200 छात्राओं व महिला अध्यापक

उक्त जागरुकता शिविर मे लगभग 200 छात्राओं व महिला अध्यापक सहित बलबीर सिंह आर्य संस्थापक वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी एवं प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के कर्मठ परा विधिक स्वयं सेवक मास्टर बालचंद नागर द्वारा कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से किया गया एवं कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×