आर्य समाज सूरजपुर के तत्वावधान में आर्य जनों का जत्था शोभायात्रा में शामिल हुआ
Vision live/ Greater Noida
शुद्धि आंदोलन के अगवा गुरुकुल कांगड़ी के संस्थापक महान क्रांतिकारी सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद का 97 वा बलिदान दिवस धूमधाम से पुरानी दिल्ली रामलीला मैदान में मनाया गया। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक बलिदान शोभायात्रा में आर्य समाज सूरजपुर जनपद गौतम बुध नगर के आर्यजन अनेक दशकों से नियमित प्रतिभाग कर रहे है । इस वर्ष भी आर्य समाज सूरजपुर के तत्वावधान में आर्य जनों का जत्था शोभायात्रा में शामिल हुआ। स्वामी श्रद्धानंद का भारत देश बहुसंख्यक हिंदू समाज सदैव ऋणी रहेगा उन्होंने सामाजिक सुधार के साथ साथ अनेक लोकउपकारी कार्य किए स्त्री शिक्षा से लेकर दलित उद्धार साथ साथ ही साथलोक अदालत का विचार भी स्वामी श्रद्धानंद ने ही दिया। जलियांवाला बाग हत्याकांड के पश्चात उन्होंने कांग्रेस का अधिवेशन रावी नदी के किनारे संपन्न कराया जिसकी उन्होंने अध्यक्षता की।
आर्य समाज सूरजपुर के पदाधिकारी पंडित धर्मवीर शर्मा सहित जिला सभा के कोषाध्यक्ष आर्य सागर खारी, वानप्रस्थी देव मुनि आर्य, समाज के संरक्षक पंडित महेंद्र आर्य सूरजपुर, शिवदत्त आर्य, अनिल, शिवम शास्त्री सहित दर्जनों मातृशक्ति व होनहार बच्चों ने शोभायात्रा में सहभागी होकर कार्यक्रम स्थल में विद्वानों के प्रवचन उपदेश सुने, शोभा यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय का उत्साह देखते ही बनता था। स्वामी श्रद्धानंद की जय जयकारों से पूरा रामलीला मैदान गूंज रहा था।