अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव 2023 में खूब गौतमबुद्धनगर का लौहा मनवाया

मै गुर्जरी हूं
मै गुर्जरी हूं

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव 2023–दुग्ध कारोबार में हाथ बंटाने वाली श्रीमती मंजू नागर ने मंच पर मै गुर्जरी हूं की पट्टिका थामे रैंप वॉक भी किया

मंजू नागर
मंजू नागर
यादगार पलों के साथ संपन्न
यादगार पलों के साथ संपन्न

गुर्जर समाज बेटियों को खूब पढाए और चूल्हा चौका से निकाल कर आगे बढने का मौका देः मंजू नागर

हरियाणा में आयोजि किए गए अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव 2023 में गौतमबुद्धनगर से पहुंच कर यादगार पलों को समेटा

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

हरियाणा में आयोजि किए गए अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव 2023 में गौतमबुद्धनगर से पहुंच कर यादगार पलों को समेटा। गौतमबुद्धनगर चूंकि गुर्जरों की आर्थिक राजधानी माना जाता है। यहां गुर्जर संस्कृति की एक अलग ही छाप है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दुग्ध कारोबारी व पूर्व मंत्री लखीराम नागर की पुत्र बधू श्रीमती मंजू नागर भी ने मंच साझा किया और संदेश दिया कि गुर्जर समाज बेटियों को खूब पढाए और चूल्हा चौका से निकाल कर आगे बढने का मौका दें। गुर्जर समाज की बेटियां आज आईएएस, आईपीएस से लेकर हर क्षेत्र में नाम कमा रही है। इस मौके पर दुग्ध कारोबार में हाथ बंटाने वाली श्रीमती मंजू नागर ने मंच पर मै गुर्जरी हूं की पट्टिका थामे रैंप वॉक भी किया। इस मौके पर उनके साथ गौतमबुद्धनगर की सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती गीता भाटी भी मौजूद रही। इन दोनों गौतमबुद्धनगर की गुर्जरियों ने हरियाणा फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में 25 दिसंबर को संपन्न हुए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महोत्सव 2023 में खूब गौतमबुद्धनगर का लौहा मनवाया। इस तरह सूरजकुंड मेला विशिष्ट अंदाज में स्मृतियों को गुदगुदाते हुये जीवन को परखने, पराक्रम की शौर्य गाथा के उल्लेखनीय पड़ाव की यादगार पलों के साथ संपन्न हो गया। 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा थीम पर आधारित सूरजकुंड मेला हरियाणवी कल्चर,बोल.चाल, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, रोज़गार गारंटी, हस्तशिल्प कला,अपने रीति.रिवाज, पारंपरिक वेशभूषा,आचार. विचार और भारतीय सभ्यता, संस्कृति के शाश्वत मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×