अपने लिए जिए, तो क्या जिए, जीना भी एक कला

नन्हक फाउंडेशन दो मासूम बच्चियों
नन्हक फाउंडेशन दो मासूम बच्चियों

नन्हक फाउंडेशन दो मासूम बच्चियों का ग्रेटर नोएडा के जाने.माने स्कूल मे दाखिला दिलाने में सफल साबित हुआ

श्रीमती साधना सिन्हा
श्रीमती साधना सिन्हा

जी हां में हम बात कर रहे हैं, ऐसी ही एक आयरन लेडी श्रीमती साधना सिन्हा की। गया बिहार में जन्मी श्रीमती साधाना सिन्हा एक समाजसेविका हैं, जो दूसरों के लिए मिशाल बन रही हैं

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

अपने लिए जिए, तो क्या जिए, जीना भी एक कला ही है। दूसरों के लिए के लिए क्या कुछ किया जाए यानी पब्लिक वैलफेयर की बात करने वाले लोग ज्यादातर छुपे रूस्तम ही होते हैं। जी हां में हम बात कर रहे हैं, ऐसी ही एक आयरन लेडी श्रीमती साधना सिन्हा की। गया बिहार में जन्मी श्रीमती साधाना सिन्हा एक समाजसेविका हैं, जो दूसरों के लिए मिशाल बन रही हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली श्रीमती साधना सिन्हां इन दिनों बिगनिंग मिशन सेंटर के माध्यम से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम में लगी हुई हैं। यह बिगनिंग मिशन सेंटर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा में चलाया जा रहा है। यहां सध्या के समय बच्चांं के लिए क्लास लगती है और उन्हेंं पढाया जाता है। हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा में संपन्न और समृद्ध लोग तो अपने बच्चों को नामी गिरामी स्कूलों में पढने के लिए भेज देते हैं। मगर गरीब, बेसहारा लोग, मजदूर और झुग्गी बस्ती के लोग जिनके बच्चें के स्कूलों का मुंहू तक नही देख पाते हैं। नन्हक फांउडेशन ऐसे बच्चों की तलाश करता है और फिर इन बच्चों को शिक्षा दिए जाने का सिलसिला शुरू होता है।

बिगनिंग मिशन सेंटर
बिगनिंग मिशन सेंटर

बिगनिंग मिशन सेंटर के इस नेक काम के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं और ऐसी कई समाजसेवी जिनके मन में समाज के इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का सपना होता है, नन्हक फांउेडशन के साथ आ खडे हुए हैं। नन्हक फांडेशन ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए समाज को नया संदेश भी दिया है। नन्हक फांडेशन की संस्थापक श्रीमती साधना सिन्हा ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि ’नन्हक फाउंडेशन ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों, विशेष कर कन्या शिक्षा पर लगातार पिछले 7 साल से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए बहुत ही गर्व एवं हर्ष की अनुभूति हो रही है कि नन्हक फाउंडेशन दो मासूम बच्चियों को एक प्रॉपर अच्छे एवं ग्रेटर नोएडा के जाने.माने स्कूल मे दाखिला दिलाने में सफल साबित हुआ है। यह दोनों बच्चियां एक ही परिवार से हैं और दोनों ही पढ़ने लिखने एवं अन्य विधाओं में भी काफी होशियार है। पिछले काफी सालों से हमारे मिशन एजुकेशन सेंटर ’बिगनिंग ’ जोकि  ग्रेटर नोएडा के   सेक्टर ईटा वन’  में चलता है, में शिक्षा प्राप्त कर रही है, इन बच्चों की योग्यता को देखते हुए नोएडा की रहने वाली श्रीमति रूचिता श्रीवास्तव सामने आई और उन्होंने इन दोनों बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेवारी लेने की इच्छा जताई और इस प्रकार रूचिता जी की सहयोग से इनका दाखिला काफी अच्छे स्कूल में करवाया।

नन्हक फांउेडशन
नन्हक फांउेडशन
ढेर सारे बच्चों का दाखिला
ढेर सारे बच्चों का दाखिला

इनके दाखिले से संबंधित जिम्मेदारी के अतिरिक्त इन दोनों के स्कूल पूरी शिक्षा तक मासिक शुल्क जमा करने की जिम्मेदारी फाउंडेशन के माध्यम से श्रीमती रूचिता श्रीवास्तव ने ली है। इसलिए हम श्रीमती रूचिता श्रीवास्तव जी एवं उनके परिवार के तहे दिल से आभारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे अब तक हमने ढेर सारे बच्चों का दाखिला आसपास के छोटे.मोटे स्कूलों में या फिर सरकारी स्कूलों में उनके माता.पिता को जागरूक करके करवाया है। ज्ञात हो कि बिगनिंग मिशन सेंटर बच्चों को एक निशुल्क कोचिंग/ट्यूशन/ प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराता है। जहां हमारा यह सेंटर पिछले 7 सालों से चल रहा है, वही अभी नन्हक फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन मात्र 3 साल पहले ही हुआ है। फाउंडेशन को सुचारू रूप से चलाने में एसपी गर्ग एवं रोहित प्रियदर्शन, विकास सक्सेना, मोहिनी सिंहा,संजय श्रीवास्तव, स्मृति दीक्षित,अभिजित पाण्डेय के  अतिरिक्त कई दयालु जनों का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×