डॉ लक्ष्मण नागर को अमरावती महाराष्ट्र में मिला फेलो अवार्ड
Vision Live/Meerut
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ लक्ष्मण नागर को संत गागड़े विश्वविद्यालय अमरावती महाराष्ट्र एवं इंडियन बोटेनिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी “सिनर्जी इन प्लांट साइंस एंड सस्टेनेबल फ्यूचर 2023” में इंडियन बोटेनिकल सोसायटी के फेलो अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. लक्ष्मण नागर ने बताया कि यह अवार्ड सोसायटी के लाइफ मेंबर एवं लाइफसाइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है।
इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में देश विदेश से विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। डॉ नागर ने इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में “इन विट्रो रासायनिक उपचार- के द्वारा मुकुना प्रुरिएन्स की सफेद और काली किस्मों में जैव रासायनिक स्थिति में संशोधन कैसे किया जा सकता है पर अपना शोध प्रस्तुत किया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं विभागअध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने डॉक्टर नागर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।