दनकौर में आवारा पशुओं को पकडे जाने का अभियान शुरू

आवारा पशुओं को पकडे जाने का अभियान शुरू
आवारा पशुओं को पकडे जाने का अभियान शुरू

ऐसे दुधारू पशु जिनके मालिक जानबूझ कर खुला छोडते हैं, उन्हें जुर्माना अदा करने के बाद ही वापस पशु मिलेंगेः दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

दनकौर में आवारा पशुओं को पकडे जाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। यह छुट्टे पशु दनकौर शहर में मारे मारे फिरते रहते हैं। कुछ ऐसे भी पशु मालिक है, जो दूध निकाल कर इन पशओं को खुला छोड देते हैं और फिर दूध निकालने के लिए इन्हें पकडते है, छोडते हैं। इन खुला रहने वाली गायों और गौवंशों को पकडने के लिए अब नगर पंचायत के दस्ते ने अभियान शुरू कर दिया है। इन खुले पशुओं को पकड कर गौशाला मेंं भिजवाया जा रहा है। दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी ने बताया कि खुला घूमने वाले पशुओं से शहर के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, ये पशु गंदगी अलग से फैलाते हैं। नगर पंचायत ने इस खुला पशुओं के मामले को गंभीरता से लिया है। इन पशुओं को पकड कर सीधे गौशाला पहुंचाया जा रहा है।

पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशुओं को समय से चारा पानी पिलाएं
पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशुओं को समय से चारा पानी पिलाएं

नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने बताया कि ऐसे पशु स्वामी जो अपने पशुओं को खुला छोड देते हैं, एक तरह से पशु क्रूरता है। पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशुओं को समय से चारा पानी पिलाएं। ऐसे भी मामले प्रकाश में रहे हैं कि कुछ पशु स्वामी दूध निकाल कर पशुओं को खुला छोड देते हैं। ऐसे पशु पूरे शहर में चारे पानी की आस में यों ही मारेमारे घूमते रहते हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के खुला रहने से जहां शहर में गंदगी होती है और वहीं हादसे होने का पूरा भय बना रहता है। नगर पंचायत की ओर से खुले पशुओं को पकडने का अभियान शुरू कर दिया गया है और जिन्हें श्री द्रोण गौशाला में पहुंचाया जा रहा है।

नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया

गौशला में इन पशुओं के चारे पानी की पूरी व्यवस्था रहेगी। किंतु वहीं ऐसे दुधारू पशु जिनके मालिक जानबूझ कर खुला छोडते हैं, उन्हें जुर्माना अदा करने के बाद ही वापस पशु मिलेंगे। इस जुर्माने की राशि को होने वाली नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज करीब 1 दर्जन पशुओं को पकड कर गौशाला भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×