ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार

नेफोवा व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जायजा लिया
एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में प्राधिकरण, नेफोवा व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जायजा लिया

ट्रैफिक जाम से निपटने को  सर्विस रोड से पुलिस चौकी हटेगी, यूटर्न बनेगा, बस-वे पर ट्रैफिक डायवर्ट

 

सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने नेफोवा व ट्रैफिक पुलिस  के साथ लिया जायजा

सर्विस रोड से पुलिस चौकी हटेगी, यूटर्न बनेगा, बस-वे पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का भी प्लान

चौराहे से हटेंगे ऑटो, टीम ने सर्वे रिपोर्ट सीईओ रितु माहेश्वरी को सौपी, सभी प्लान पर एक्शन जल्द

Vision Live/Gr Noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में प्राधिकरण, नेफोवा व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जायजा लिया। ट्रैफिक जाम से निपटने का फौरी प्लान तैयार कर सीईओ को सौंप दी है। सीईओ ने इस पर तत्काल अमल करने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले हजारों वाहन चालक रोजाना इसी चौक से होकर गुजरते हैं। इस चौराहे पर अंडरपास प्रस्तावित है। इसकी डिजाइन तैयार हो चुकी है। अब एस्टीमेट तैयार हो रहा है। इसके बाद अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी कर टेंडर जारी किया जाएगा। इसे बनाने में लगभग दो साल का वक्त लगेगा। तब तक के लिए इस चौराहे को ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इंतजाम करने के निर्देश दिए

इस चौक पर वाहनों की लंबी कतार लगने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए सीईओ ने प्राधिकरण की टीम को ट्रैफिक पुलिस व नेफोवा के साथ मौके पर हल निकालने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसीईओ अमनदीप डुली के नेतृत्व में जीएम प्रोजेक्ट विशु राजा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, एसीपी सौरभ, नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दीपांकर कुमार और मनीश अवस्थी आदि की टीम ने मौके का मुआयना किया।

आदि की टीम ने मौके का मुआयना किया
जीएम प्रोजेक्ट विशु राजा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, एसीपी सौरभ, नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दीपांकर कुमार और मनीश अवस्थी आदि की टीम ने मौके का मुआयना किया

कमेटी ने कई सुझाव दिए हैं। हिंडन ब्रिज से तिगड़ी की तरफ जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड व बस-वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वे बिना चौक पर गए तिगड़ी की तरफ जा सकें। सर्विस रोड पर बनी पुलिस चौकी भी शिफ्ट की जाएगी। नोएडा और तिगडी़ की तरफ से एक मूर्ति गोलचक्कर की तरफ जाने वाले वाहन मेन कैरिज-वे पर न जाकर सीधे बस-वे का उपयोग कर इटैड़ा रोटरी की तरफ जा सकेंगे, इससे वे सीधे यूटर्न पर नहीं जा सकेंगे। इसी जगह रोड के किनारे लगे युनिपोल को भी शिफ्ट किया जाएगा। यहां के बस-वे और सर्विस रोड को मेन रोड से भी कनेक्ट किया जाएगा। एक मूर्ति गोलचक्कर की तरफ से आने पर इटैड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी की तरफ टर्न को बंद करने का भी सुझाव है। इसके लिए इटैड़ा गोलचक्कर से चार मूर्ति की तरफ यूटर्न के पास एक और यूटर्न बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद शाहबेरी जाने वाले वाहन इसी यूटर्न से होकर जाएंगे। इटैड़ा गोलचक्कर से 60 मीटर रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड व बस-वे से जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। टीम की सर्वे रिपोर्ट प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को सौंप दी गई है। सीईओ ने चौराहे पर वाहन चालकों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए इन सुझावों पर अमल करने के निर्देश दे दिए हैं।

 

अगले माह आएगी अथॉरिटी के फ्लैटों की स्कीम

 

जनसुनवाई में सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग को दिए निर्देश

सीईओ ने जन सुनवाई की शिकायतों को हल करने पर मांगी रिपोर्ट

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी
शिकायतों को निस्तारित करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग को जुलाई के प्रथम सप्ताह में अथॉरिटी के फ्लैटों की स्कीम लाने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग को फ्लैटों का वेरीफिकेशन कराकर संपत्ति विभाग को जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए

सीईओ रितु ने मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाली षिकायतों का निस्तारण कर रहीं थीं। इस दौरान फ्लैटों से जुड़ी एक शिकायत पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग से फ्लैटों की स्कीम शीघ्र लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने स्कीम लाने के लिए जुलाई प्रथम सप्ताह तक का मौका दिया है। उन्होंने परियोजना विभाग को फ्लैटों का वेरीफिकेशन कराकर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही जिन फ्लैटों के मरम्मत की आवश्यकता है उनको तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने परियोजना व संपत्ति विभाग को लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक अन्य शिकायत पर सीईओ ने भूलेख विभाग के ओएसडी को निर्देश दिया है कि जिन गांवों के आबादी विनियमावली के प्रकरणों पर सुनवाई हो चुकी है उनका शीघ्र निस्तारण करें और बचे हुए गांवों के प्रकरणों पर जल्द सुनवाई का रोस्टर तत्काल जारी करें। सीईओ ने सभी विभागों से जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को निस्तारित करने पर रिपोर्ट मांगा है। शिकायतों को निस्तारित करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई में मौजूद एसीईओ मेधा रूपम ने विभागों के पास लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×
%d bloggers like this: