जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से लखनऊ में स्केटिंग ग्राउंड का तोहफा

लखनऊ में स्केटिंग ग्राउंड का तोहफा
लखनऊ में स्केटिंग ग्राउंड का तोहफा

मुख्यमंत्री स्तर से लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर निरंतर पैरवी करने के पश्चात ही,आज हम इस स्केटिंग ग्राउंड को मंजूर कराने में कामयाब हो पाए हैं- धीरेंद्र सिंह

Mohammad Ilyas-Dankauri/Greater Noida

मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ से जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ के स्केटर्स को मिलवाया था

लखनऊ विकास प्राधिकरण की दिनांक 11 अगस्त सन 2023 की बैठक में बोर्ड ने सहमति देकर लखनऊ स्थित जनेश्वर पार्क में बच्चों के लिए स्केटिंग ग्राउंड बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। आपको बता दें कि आज से लगभग 13 माह पूर्व दिनांक 16 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ से जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ के स्केटर्स को मिलवाया था। जेवर के विधायक  धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ” वह नियमित साइकिलिंग करने जनेश्वर मिश्र पार्क जाते थे, जहां बच्चों ने उनसे स्केटिंग ग्राउंड बनवाए जाने की मांग की थी। बच्चों ने यह भी कहा था की सीमेंट रोड पर प्रैक्टिस करने के कारण, आए दिन दुर्घटनाओं में ,उनके चोट लग जाती है, जिससे उनकी प्रेक्टिस बाधित होती है।

इसी को देखते हुए जेवर विधायक ने इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था। अब स्केटिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक दिनांक 11 अगस्त 2023 को  स्केटिंग ग्राउंड बनाये जाने का प्रस्ताव पारित हो गया है ,और शीघ्र ही बच्चों की वर्षों पुरानी मांग पूरे होने जा रही है ।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की

जेवर विधायक ने आगे बताया कि ” इस संबंध में मुख्यमंत्री स्तर से लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर निरंतर पैरवी करने के पश्चात ही,आज हम इस स्केटिंग ग्राउंड को मंजूर कराने में कामयाब हो पाए हैं।  यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उन बच्चों को एक बेहतर स्केटिंग ग्राउंड मिल पाएगा जो सड़कों पर अपनी प्रेक्टिस किया करते थे ।” जेवर विधायक ने धीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि स्केटिंग की प्रेक्टिस करने वाले अनेक बच्चे तो, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं  में भाग भी ले चुके हैं ,तथा स्केटिंग ग्राउंड बनने के बाद ,हम लखनऊ के प्रतिभावान बच्चों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के साथ-साथ अपने प्रदेश का भी नाम रोशन कर पाएंगे ।”आज सभी स्केटर्स और उनके माता-पिता जेवर विधायक को धन्यवाद करने के लिए लखनऊ गोल्फ क्लब पर आये जहां धीरेंद्र सिंह ने एक टी पार्टी का आयोजन किया था । जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×