गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव-2024ः- राजेन्द्र सिंह सोलंकी के नाम पर बसपा की मुहर

बसपा द्वारा सूची में नाम घोषित
बसपा द्वारा सूची में नाम घोषित
बसपा सुपीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुहर
बसपा सुपीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुहर

28 मार्च-2024 को बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बसपा के कोर्डिनेंटर खुल मंच से नाम की घोषणा करेंगे और फिर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगाः- गौतमबुद्धनगर से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी

 मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सोलंकी ही होंगे उनके नाम पर बसपा सुपीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुहर लग चुकी है। बहुजन समाज पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि बुलंदशहर सीट से गिरीश चंद्र जाटव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। आंवला लोकसभा सीट से आबिद अली को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही पीलीभीत सीट से अनीस अहमद खान उर्फ फुलबाबू को उम्मीदवार बनाया गया है। शाहजहांपुर सीट से डॉ0 दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राजेंद्र सिंह सोलंकी
राजेंद्र सिंह सोलंकी

सहारनपुर से माजिद अली तो कैराना सीट से श्रीपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। बसपा आगामी लोकसभा चुनाव किसी गठबंधन में शामिल हुए अकेले दम पर लड़ेगी। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती कई बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जिक्र भी कर चुकी है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बिजनौर से विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मौहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान और संभल से शौकत अली को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया है। बागपत लोकसभा सीट से प्रवीण बंसल को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। घोषित किए गए बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सोलंकी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि बसपा द्वारा सूची में नाम घोषित कर दिया गया है और आगामी 28 मार्च-2024 को बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बसपा के कोर्डिनेंटर खुल मंच से नाम की घोषणा करेंगे और फिर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×