दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल व मथुरा पुलिस की मुठभेड

अभियुक्त
अभियुक्त
गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किया

हत्या, लूट व डकैती, साइबर फ्राड जैसे जघन्य अपराधों को कारित करने वाला गिरफ्तार

Vision Live/ New Delhi

दिल्ली पुलिस स्पेशल सैल साउथन रेंज व थाना शेरगढ जनपद मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या, लूट व डकैती, साइबर फ्राड जैसे जघन्य अपराधों को कारित करने वाले एक अभियुक्त को एक पिस्टल 32 बोर नाजायज मय मैगजीन मय 08 कारतूस (05 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कार0) 32 बोर व एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता मधुरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ के नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम साउथन रेंज के निरीक्षक पवन कुमार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त ललित कुमार पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम ककोला थाना लोधा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष को एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व एक अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज मय मैगजीन मय 05 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद खोखा कार0 32 बोर सहित शेरगढ कोसी रोड पर स्थित खडवाई मोड से करीब 30 कदम ग्राम खडवाई की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ, मथुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।  उपरोक्त संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 082/2024 धारा 307 (पु०मु0)/414 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा(० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही
अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही

अभियुक्त द्वारा बी०टेक) करके दिल्ली में जाब की तलाश की और दिल्ली निवासी राजेश उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश से मुलाकात हुयी और राजेश एक टी०वी० सीरियल कम्पनी में काम करता था राजेश व ललित ने मिलकर एक संगठित गिरोह तैयार किया जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो को गाडी मे बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने लगे विरोध करने पर हत्या भी कर देते थे। दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके मे प्लेसमेन्ट कम्पनी खोलकर लूट करने हेतु नवयुवकों को जाब देना शुरू किया और जो युवा इनके मतलब के थे उनको अपनी गैंग मे सम्मिलित किया। इनके लगातार अपराध करने पर कुख्यात लुटेरे शार्प शूटर चुन्नू गुप्ता ने इनका विरोध किया तो इस गैंग ने चुन्नू गुप्ता को दिल्ली से उठाकर थाना खैर जनपद अलीगढ के जंगल मे लाकर इनोवा गाडी व डैड बाडी को जला दिया। इस घटना के खुलासे में इनके कब्जे से लूटी हुयी 04 लम्जरी गाडिया, 70 से ज्यादा मोबाइल, सिपाही से लेकर के डी०एसपी० तक की वर्दी, लाल बत्ती आदि बरामद हुये। ललित के अतिरिक्त इसके चार अन्य साथी इस घटना में जेल गये और लूट सहित 20 हत्याओ की घटनाओ को इन्होने स्वीकारा। इसके अलावा जनपद अलीगढ के थाना खैर, गभाना आदि थानो मे हत्या व चोरी/लूटे वाहनो सहित गिरफ्तार कर ललित जेल जा चुका है। वर्तमान समय में चोरी के साथ-साथ साइबर फ्राड हेतु अकाउंट बेचने का कार्य भी इसके द्वारा किया जा रहा था।

पिस्टल 32 बोर नाजायज मय मैगजीन
पिस्टल 32 बोर नाजायज मय मैगजीन

अभियुक्त ललित कुमार पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम ककोला थाना लोधा जिला अलीगढ उ0प्र0

आपराधिक इतिहास (जानकारी की जा रही है)

1.मु0अ0स0 643/2015 घारा 365/392/397/34 भादवि थाना समयपुर बादली, दिल्ली

2.मु0अ0स0 211/15 धारा 394/34 भादवि थाना लोधी कालोनी दिल्ली

3 . मु0अ0स0 379/15 धारा 392/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली

4.मु0अ0स0 204/15 धारा 395/397/365/482/411 भादवि थाना तिलक मार्ग दिल्ली

5.मु0अ0स0 430/15 घारा 392/411/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली

6.मु0अ0स0 325/15 धारा 395/397/34 भादवि थाना कश्मीरी गेट दिल्ली

7.मु0अ0स0 326/15 घारा 395/397/365 भादवि थाना कश्मीरी गेट दिल्ली

  1. मु0अ0स0 329/15 घारा 395/397/34 भादवि थाना कश्मीरी गेट दिल्ली

9.मु0अ0स0 440/15 धारा 411/419/171/34 भादवि एंव 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सनलाइट कालोनी

  1. मु0अ0स0 479/15 धारा 392/34 भादवि थाना सी०बी०आई० दिल्ली
  2. मु0अ0स0 402/15 धारा 392/34 भादवि थाना सी०बी०आई० दिल्ली

12.मु0अ0स0 436/15 धारा 392/411/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली

  1. मु0अ0स0 439/15 धारा 392/411/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली 14.मु0अ0स0 320/15 धारा 395/397/412 भादवि थाना तीस हजारी कोर्ट दिल्ली
  2. मु0अ0स0 253/15 धारा 147/148/149/120बी/302/201/435/427 भादवि थाना खैर जनपदअलीगढ उ0प्र016.मु0अ0स0 313/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गभाना जनपद अलीगढ उ0प्र0
  3. मु0अ0स0 316/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गभाना जनपद अलीगढ उ०प्र०
  4. मु0अ0स0 318/19 धारा 411/414 भादवि थाना गभाना जनपद अलीगढ उ0प्र0 19. मु0अ0स0 18/22 धारा 420/120बी भादवि थाना साइबर क्राइम
  5. 17.मु0अ0स0 82/2024 धारा 307/414 भादवि (पु०मु०) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा उ०प्र०

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- स्पेशल सैल दिल्ली साउथन रेंज दिल्ली पुलिस

निरीक्षक पवन कुमार स्पेशल सैल दिल्ली, निरीक्षक सतविन्द्र, उ0नि0, सुमित, उ०नि०, निशान्त शुरान, उ०नि०, अनिल कुमार, उ०नि०, नरेश सिरोही, उ०नि०, अजय, उ0नि0, हरद्वारीलाल, उ0नि0 , जयवीर सिंह, उ0नि0, नीतू बैसोया एएसआई, गुरुविन्द्र सिंह एएसआई, यशपाल है0का0 772, रविन्द्र कुमार, है0का0178, नीरज कुमार, है0का0 619 ,महेश, है0का0 439 जितेन्द्र सिंह, है0का0 696 जितेन्द्र सिंह, है0का0 1536 कापिल व   थाना शेरगढ जनपद मथुरा पुलिस थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ मथुरा, उ0नि0 मनोज कुमार भाटी, उ0नि0 श्री सन्दीप सिंह, है0का0 1726 युवराज सिंह, का0 1583 दीपक चौधरी, का0 1971 सन्दीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×