कराटे खिलाड़ियों ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों
ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल पा कर “2nd रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा का नाम ऊंचा करेंगे

Vision Live/ Greater Noida

कोच अशोक दर्डा
कोच अशोक दर्डा ने  बताया इस कि चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें सोसाइटी के 9 बच्चों ने इसमे भाग लेकर सभी ने पदक प्राप्त किये

कानपुर में चौथी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल पा कर “2nd रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की”, साथ ही हैदराबाद में होने वाले “ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप” के लिए सेलेक्ट हो कर अपना नाम दर्ज करवाएं, अब ये सभी बचे ऑल इंडिया चैंपियनशिप में अव्वल आने के लिए जी तोड़ मेहनत में जुट गए हैं जिससे ग्रेटर नोएडा की टीम उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हो गई, ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा का नाम ऊंचा करेंगे। कोच अशोक दर्डा ने  बताया इस कि चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें सोसाइटी के 9 बच्चों ने इसमे भाग लेकर सभी ने पदक प्राप्त किये। गौतमबुद्धनगर ने चौथी राज्य कराटे चैंपियनशिप 2023 में 9 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ दूसरा रनर अप ट्रॉफी जीती।

सब जूनियर वर्ग

10 और 11 साल

पीयूष शर्मा

काटा सोना कुमाइट सोना

आयुष कुमार

कुमाइट गोल्ड

ऋषित सिंह रावत

काटा रजत कुमाइट कांस्य

12 और 13 वर्ष

विराट अत्री

काटा सोना कुमाइट सोना

ख़ुशी कुमारी

कुमाइट गोल्ड

14 और 15 वर्ष

एकाक्ष आँचल

काटा सोना कुमाइट कांस्य

वरिष्ठ वर्ग

जयन्त दर्डा

काटा गोल्ड कुमाइट सिल्वर

तनिष्क दर्दा

कुमाइट गोल्ड

अनुभव तिवारी

काटा सिल्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×