दादरी में मृतक परिवार की अखिलेश यादव ने की आर्थिक मदद

पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा

दादरी में मृतक परिवार की अखिलेश यादव ने की आर्थिक मदद

Vision  Live/ Dadri

नगर निकाय चुनाव मतदान दिवस के दिन दादरी जीटी रोड स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज मतदेय स्थल पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से मची अफरातफरी के बाद सड़क दुर्घटना में नई आबादी निवासी गरीब महिला संजीदा की मौत का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा। गौरतलब है नई आबादी दादरी की रहने वाली संजीदा मतदान करने के लिए 11 मई को हुए नगर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मिहिर भोज डिग्री कॉलेज पहुंची थी जहां पुलिस द्वारा भगदड़ मच गई। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। संजीदा का परिवार अत्यंत गरीब है और उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  परिवार की मदद करने पर परिजनों ने दिल की गहराइयों से उनका आभार जताया है। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, सुधीर तोमर, रोहित मत्ते गुर्जर, अयूब मलिक, नवीन भाटी, कुलदीप भाटी, हैप्पी पंडित, अनीश अहमद, आजाद नागर, विपिन सेन, रिज़वान हैदर , इकलाख अब्बासी, नसरुद्दीन मलिक, हसमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×