डेल्टा 2 आरडब्लूए चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया

अजब सिंह प्रधान ने कहा कि  उच्च न्यायालय का आदेश सेक्टर हित में लिया गया है
अजब सिंह प्रधान ने कहा कि  उच्च न्यायालय का आदेश सेक्टर हित में लिया गया है

आरडब्लूए को सेक्टरवासियों के आग्रह के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा

Vision Live/ Greater Noida  

सेक्टरवासियों ने मीटिंग कर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया
सेक्टरवासियों ने मीटिंग कर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया

सेक्टर डेल्टा 2 आरडब्लूए चुनाव को लेकर सेक्टर वासियों के द्वारा एकपक्षीय चुनाव प्रक्रिया को लेकर काफी दिनों से विरोधाभास की स्थिति बनी हुई थी, जिसको लेकर सेक्टर वासी पर्यवेक्षक एके सिंह जीएम यमुना प्राधिकरण महोदय और डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ के यहां भी अपने विरोध की दलील देते रहे थे, लेकिन विरोध के बावजूद भी नियुक्त पर्यवेक्षक  ए के सिंह एवं डिप्टी रजिस्टर मेरठ  के आदेश अनुसार पंजीकृत बायलॉज को नजरअंदाज करके चुनावी प्रक्रिया शुरू करवा दी गई थी।  इस प्रक्रिया से सेक्टरवासी काफी आहत महसूस कर रहे थे।  इसके चलते हुए सेक्टरवासियों ने वर्तमान आरडब्लूय से आग्रह किया और वर्तमान आरडब्लूए को सेक्टरवासियों के आग्रह के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।  माननीय उच्च न्यायालय ने सेक्टरवासियों की वेदना को समझते हुए और संज्ञान लेते हुए नियमानुसार दिनांक 16 अगस्त को इस मामले में स्थगन आदेश पारित कर दिया।  भविष्य में आरडब्लूए पूर्व की तरह नियमों उप नियमों के अनुसार ही कार्य करती रहेगी। इस निर्णय से सेक्टरवासी बेहद खुश हैं और सेक्टरवासियों ने मीटिंग कर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया।  इस निर्णय पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि हम माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार सेक्टर में सौहार्द पूर्ण  वातावरण कायम करते हुए सभी गतिविधियां पूर्ण तरीके से संचालित करते रहेंगे। अजब सिंह प्रधान ने कहा कि  उच्च न्यायालय का आदेश सेक्टर हित में लिया गया है उसका हम बारंबार धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर प्रकाश चौहान ,राकेश चाणकय ,जिले सिंह भाटी ,प्रमोद भाटी ,एडवोकेट दलबीर सिंह ,महावीर कसाना ,सत्येंद्र तिवारी ,बिन्नूठेकेदार, भोपालभाटी(एडवोकेट),एल.आर.बंसल,महेंद्र पाल ,करतार सिंह भाटी ,राकेश शर्मा ,के एल डाबर ,सुनील गुप्ता ,महेश नागर,प्रमोद मिश्रा ,नवीन चौधरी ,सुरेंद्र डाबरा,सुधीर कसाना ,रविंद्र भाटी ,मनीष भाटी बी.डी.सी. ,नीरा डागुर,रघुनाथ बंसल ,डाक्टर विनोद अग्रवाल सेक्टर डेल्टा-2 के काफ़ी लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×