बडी खबरः गौतमबुद्धनगर में लोकसभा चुनाव बहिष्कार का फैसला

 

रजिस्ट्री
रजिस्ट्री

फ्लैट्स की सीसी,ओसी एवं रजिस्ट्री की लड़ाई को लेकर फ्लैट बायर्स ने ठाना

चुनाव का बहिष्कार
चुनाव का बहिष्कार

सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के सभी फ्लैट बायर्स ने यह निश्चय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार NO REGISTRY NO VOTE करेंगे

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से इस वक्त की एक बडी खबर निकल कर सामने आ रही है। यदि ऐसा हुआ तो डबल इंजन की सरकार के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए भी नई मुसीबत बढने वाली हैं  इससे अब डबल इंजन की सरकार की मुसीबतें ग्रेटर नोएडा में ही यूपीसीडा के अंतर्गत आने वाली सूरजपुर साईट-सी में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बात की सामने आ रही है। बताया गया है कि यूपीसीडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार- 2, ग्रेटर नोएडा के बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स सोसाइटी के फ्लैट बायर्स जो पिछले 8 वर्षों से अपने फ्लैट्स की सीसी,ओसी एवं रजिस्ट्री की लड़ाई लड़ते आ रहें हैं लेकिन न ही यूपीसीडा और न ही यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने और न ही भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास किया है।

फ्लैट बायर्स
फ्लैट बायर्स
सोसाइटी फ्लैट बायर्स
सोसाइटी फ्लैट बायर्स

शिवालिक होम्स सोसाइटी फ्लैट बायर्स,शिवालिक होम्स सोसाइटी, एचआरए-.09, सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार- 2,ग्रेटर नोएडा से हिमांशु शेखर झा ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि  गौतमबुद्धनगर में पिछले 8 वर्षों में 2 विधानसभा एवं 1 लोकसभा का चुनाव हुआ और हर बार हमें हमारे जनप्रतिनिधियों ने वादा किया कि हम आप लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकलवाएंगे, लेकिन 8 वर्ष बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। इसके अलावा यहां एरिया में अन्य समस्याएं भी हैं जैसे सीवर लाइन का न होना, सड़कों की साफ सफाई एवं कुडा निष्पादन की  व्यवस्था का आभाव एंव पार्कों का रखरखाव न होने की वजह से बच्चों के खेलने की सुविधा का होना इत्यादि मुख्य हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अबकी बार फिर से लोकसभा का चुनाव होने वाला हैं और इसलिए इस बार सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के सभी फ्लैट बायर्स ने यह निश्चय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार NO REGISTRY NO VOTE करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×