सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक लोक बंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि
Vision Live/Greater Noida
सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक लोक बंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया । इस मौके पर लोकबंधु राजनारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि राज नारायण जी ऐसे प्रखर समाजवादी चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हमेशा किसान मजदूर शोषित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया और उनके हकों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलन्द किया। उन्होंने गरीबों पर हो रहे अन्याय का पुरजोर विरोध किया, जिसके लिए उन्हें अस्सी बार जेल तक जाना पड़ा। राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी उन्होंने फकीर जैसी जिंदगी को जिया और अपना सब कुछ गरीब असहायों की सेवा में समर्पित कर दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से इस मौके पर मुख्य रुप से लोकसभा प्रभारी बीरसिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, डॉ महेंद्र नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, युनस प्रधान, श्याम सिंह भाटी, उपदेश नागर, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर एडवोकेट, महेश भाटी, राव संजय भाटी, अकबर खान, अक्षय चौधरी, विनोद लोहिया, सुनील बदौली, प्रवीण भाटी, संजीव नागर, आजाद नागर, जुगती सिंह, विक्रम टाइगर, हरवीर प्रधान प्रशांत भाटी, विक्रांत चौधरी, मंदीप भाटी, उपेंद्र यादव, सुधांशु यादव, दलमीर खान आदि मौजूद रहे।