अब्दुल हमीद लुत्फी चिश्ती निजामी रहमतुल्ला आलैहि दनकौरी का 35 वां सालाना उर्स मुबारक संपन्न

दनकौर स्थित शाह बाबा फिरोज चिश्ती की दरगाह पर अब्दुल हमीद लुत्फी चिश्ती निजामी रहमतुल्ला आलैहि दनकौरी का सालाना उर्स

अब्दुल हमीद लुत्फी चिश्ती निजामी रहमतुल्ला आलैहि दनकौरी का 35 वां सालाना उर्स मुबारक संपन्न

 

Vision Live/ Dankaur

दनकौर स्थित शाह बाबा फिरोज चिश्ती की दरगाह पर अब्दुल हमीद लुत्फी चिश्ती निजामी रहमतुल्ला आलैहि दनकौरी का सालाना उर्स मुबारक संपन्न हुआ। इस एक दिवसीय उर्स मुदकद्दस में दूर दराज से जायरीनों और खुशूसी मेहमानों ने शिरकत की और कुल शरीफ में मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी। चिश्तिया लुत्फिया दरगाह के सज्जादानशीन सूफी फजलू रहमान हमीदी लुत्फी चिश्ती निजामी दनकौरी ने बताया कि कुतुब-ए मशाईख ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह मियां के खादिम अब्दुल हमीद लुत्फी चिश्ती निजामी रहमतुल्ला आलैहि दनकौरी का 35 वां सालाना उर्स मुबारक संपन्न हुआ।

समीर जमीर शाबरी कव्वाल जहांगीरपुर वालों ने कोल से शुरू करते हुए निस्बती, मार्फती आदि कई कलाम पेश किए

इसमें समीर जमीर शाबरी कव्वाल जहांगीरपुर वालों ने कोल से शुरू करते हुए निस्बती, मार्फती आदि कई कलाम पेश किए और अंत में कुल शरीफ में जायरीनों और सूफी-ए- इकराम सूफी सलीम चंदेरू वाले, सूफी रहीस धनपुरा वाले , गुलाम बशीरी सज्जादानशीन खजूर वाले बाबा हाइवे दनकौर, शहीद्दीन लुत्फी, नौशाद सैफी, युनूस सैफी आदि ने शिकरत करते हुए मुल्क में अमन,चैन खुशहाली तथा  तरक्की के लिए दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×