योग विज्ञान संस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का समापन

विशेष रूप से 37 छोटे बच्चों की दृष्टि(आई साईट) में  सुधार हुआ

योग विज्ञान संस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का समापन

.               योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने योग को बताया भारत की विश्व को अनमोल धरोहर

Vision Live/ Greater Noida

योग विज्ञान संस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में पिछले 10 दिन से बीटा 2 योगा सेंटर में चलाये जा रहे निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का आज योगऋषि स्वामी कर्मवीर जी महाराज के सानिध्य में सफल समापन सपन्न हुआ, पिछले 10 दिनों में ऐंग्लो गुरुकुल(पुरकाजी मुजफ्फरनगर) के संस्थापक आचार्य अमन सिंह शास्त्री के मार्गदर्शन में प्रातः व सांयकाल में 2-2 घंटे के विशेष योग व एक्यूप्रेशर सत्र में शामिल होकर शहर के हज़ारो लोगों ने स्वास्थ्य लाभ कमाया। विशेष रूप से 37 छोटे बच्चों की दृष्टि(आई साईट) में  सुधार हुआ व इनमें से कुछ का चश्मा पूर्ण रूप से उतर गया। योगऋषि कर्मवीर जी ने समापन उद्धबोधन में कहा कि योगा न केवल हमारी आँखों के लिए लाभकारी है बल्कि हमारे सम्पूर्ण शरीर व आत्मा के लिए ये विशेष लाभकारी है, आधुनिक जीवनशैली ऐसी हो गई है जैसे हम पैट्रोल कार को जबर्दस्ती डीजल ड़ालकर चलाने का प्रयासः करें तो उसका इंजन सीज हो जाता है।  ऐसे ही मनुष्यों ने अपना भोजन व जीवनशैली को विकृत कर लिया है जिसके गंभीर परिणाम बीमारियों व अकाल मौत के रूप में सबके सामने हैं, हम सबको तुरँत योग को अपनाना चाहिए व अपने खान-पान ओर जीवन शैली को ऋषियों द्वारा बताई गईं जीवनशैली में ढालना चाहिए। हमारे महान ऋषि-मुनियों नें प्राचीनकाल मे योग व आयुर्वेद के रूप में निःशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य पद्धति दी जो पूरे विश्व को भारत की अनमोल धरोहर है और आज जिसका लाभ पूरा विश्व उठा रहा है पश्चिमी देशों ने इसकी अहमियत को पहचाना है और भारत से अधिक इसको अपने जीवन मे स्थान दिया है ऐसे में विश्वगुरू कहे जाने वाले भारत को भी योग को अपने जीवन मे ढालना चाहिए और इसे नित्यप्रति करना चाहिए । चस्मामुक्ति शिविर को पूर्णरूप से निःशुल्क प्रायोजित करने वाले अमित भाटी, जितेंद्र नागर व चमन शास्त्री ने बताया कि कोरोना के बाद कई वर्षों बाद आयोजित हुए इस शिविर में हज़ारो लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया।

योग विज्ञान संस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का समापन

योगविज्ञान समिति के संस्थापक सदस्य व संरक्षक ईलम सिंह नागर ने कहा कि अब हमारी समिति इस विशेष शिविर का आयोजन संयोजक वेदव्रत आर्य के नेतृत्व में देश के अन्य राज्यो के शहरों में करने का प्रयासः करेगी, उद्धघाटन सत्र में आये राज्यसभा साँसद माननीय सुरेंद्र नागर व शिविर में आये जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इस विषय पर ओर उन्नत शोध के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शिविर आयोजित कराये जाने व स्वास्थ्य विभाग की सहायता कराये जाने के अमन शास्त्री जी के निवेदन को पूरा करने का भरोषा दिलाया। योग समिति के मिडियाप्रभारी सुनील नागर ने बताया कि 10 दिन चले इस शिविर में हज़ारो प्रतिभागियों के साथ शहर के गण्यमान व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमे विधायक श्रीचंद शर्मा, सपा प्रवक्ता प्रोफेसर राजकुमार भाटी, सरदार मंजीत सिंह, हरीश कसाना, रामानन्द भाटी, सतेंद्र आर्यबन्धु, ओमपाल नेता जी , दलवीर, राजीव अग्रवाल, राजेश भाटी, कैलास चंद, अशोक तोंगर, जगत सिंह नागर, बबल भाटी, जितेंद्र नगर ,अमित भाटी व इलमसिंह नागर आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×