सरकारी स्कूलों में बच्चे नीचे फर्श पर बैठ कर पढने को मजबूर

 

 

प्राथमिक विद्यालय  Kondli Banger
प्राथमिक विद्यालय  Kondli Banger

उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाले हाईटेक जिला गौतमबुद्धनगर के सरकारी प्राईमरी स्कूलों का हाल

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

कडाके की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी इस कडाके की सर्दी ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। अफसरों का इस ओर ध्यान नही है। प्राईमरी से लेकर जूनियर हाई स्कूल के बच्चे सर्दी के सितम से कराह रहे हैं। जिले के ज्यादातर सरकारी स्कूल तो ऐसे भी है जहां आज भी बच्चे नीचे फर्श पर बैठ कर पढ रहे हैं। इन बच्चों के बैठने के लिए कोई भी फर्नीचर की व्यवस्था नही है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाले हाईटेक जिला गौतमबुद्धनगर के सरकारी प्राईमरी स्कूलों की सामने आ रही है। वैसे हर वर्ष जनवरी के आते ही सर्दी का सितम जब शुरू होता है, तो विंटर वैकेशन शुरू हो जाता है। कान्वेंट स्कूलों में भी क्रिसमस के बाद से ही सर्दी की छुट्टियां शुरू होने की आस बनी हुई है। जिले के सरकारी स्कूलों में अभी ऐसा नही हो पाया है और बच्चे हर रोज स्कूल आ रहे हैं। फर्नीचर के अभाव में नीचे फर्श पर बैठ कर पढाई करने वाले बच्चों को सर्दी के कहर से जूझना पड रहा हैं।

प्राथमिक विद्यालय सरफबाद ब्लाक बिसरख
प्राथमिक विद्यालय सरफबाद ब्लाक बिसरख
प्राथमिक विद्यालय एच्छर ब्लाक दनकोर
प्राथमिक विद्यालय एच्छर ब्लाक दनकोर

’’विजन लाइव’’ को जिले के सरकारी स्कूलों में कहर बरपाती हुई ठंड के दौरान नीचे बैठ कर पढते हुए बच्चों की तस्वीरें भेजी गई हैं, इसलिए हम उन्हें प्रकाशित भी कर रहे हैं। अभिभावकों ने दबी जबान से कहा भी है कि यदि प्राईमरी स्कूलों में फर्नीचर मयस्सर नही है और बच्चे इस कडाके की ठंड में नीचे फर्श पर बैठने के लिए मजबूर है तों सर्दी की कुछ दिन तक छुट्टियां कर देनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×