कैंसर की रोकथाम के लिए बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक्सपर्ट जुटेंगे

बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल
बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल

इन्टीग्रेटिव कैंसर सेमिनार ग्रेटर नोएडा के बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सभागार में 3 फरवरी-2024 को आयोजित किया जाएगा

 

डॉ. साराह मॉन्ज (ऐनेस्थेटोलोजिस्ट- स्विट्ज़रलैंड)
डॉ. साराह मॉन्ज (ऐनेस्थेटोलोजिस्ट- स्विट्ज़रलैंड)
डॉ. ज्यूबिन (मुम्बई)
डॉ. ज्यूबिन (मुम्बई)
डा.ॅ पूर्णिमा शुक्ला, (होम्योपैथिक कैंसर विषेषज्ञ-दिल्ली)
डा.ॅ पूर्णिमा शुक्ला, (होम्योपैथिक कैंसर विषेषज्ञ-दिल्ली)

देश और विदेश से कैंसर एक्सपर्ट आकर अपने विचार साझा करेंगे

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

कैंसर एक ऐसी बीमारी है,जिसका नाम आते ही सिहरन सी पैदा हो जाती है। आधुनिक चिकित्सा पद्वति में हर रोज हो रहे अनुंसधानों के चलते हुए कैंसर अब प्राय लाईलाज नही रहा। एलोपैथिक चिकित्सा पद्वति कीमोथैरपी कैंसर की रोकथाम के लिए एक कारगर कदम मानी जाती है। वहीं दूसरी ओर होम्योपैथिक,आयुवेर्दिक और प्राकृतिक चिकित्सा पद्वतियों में कैंसर की रोकथाम के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ अनुंसान करने मे लगे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा में ही कैंसर की रोकथाम के लिए इन्टीग्रेटिव कैंसर सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है और जिसमें देश और विदेश से कैंसर एक्सपर्ट आकर अपने विचार साझा करेंगे। यह इन्टीग्रेटिव कैंसर सेमिनार ग्रेटर नोएडा के बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सभागार में 3 फरवरी-2024 को आयोजित किया जाएगा

बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रिंसीपल डा0 सीपी शर्मा
बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रिंसीपल डा0 सीपी शर्मा

। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रिंसीपल डा0 सीपी शर्मा ने इन्टीग्रेटिव कैंसर सेमिनार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल के सभागार में दिनांक 03.02.2024 को प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘इन्टीग्रेटिव कैंसर सेमिनार’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश एवं विदेश से कैंसर विषेषज्ञ, विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेगें ।

डॉ. जगदीश बसकरन (ऑनकोलोजिस्ट-चैन्नई)
डॉ. जगदीश बसकरन (ऑनकोलोजिस्ट-चैन्नई)
डॉ. संदीप सत्यदेव रॉय (एम.डी. कैंसर विषेषज्ञ-नासिक)
डॉ. संदीप सत्यदेव रॉय (एम.डी. कैंसर विषेषज्ञ-नासिक)

इस सेमिनार में डा.ॅ पूर्णिमा शुक्ला, (होम्योपैथिक कैंसर विषेषज्ञ-दिल्ली), डॉ. संदीप सत्यदेव रॉय (एम.डी. कैंसर विषेषज्ञ-नासिक), डॉ. जगदीश बसकरन (ऑनकोलोजिस्ट-चैन्नई), डॉ. साराह मॉन्ज (ऐनेस्थेटोलोजिस्ट- स्विट्ज़रलैंड), डॉ. ज्यूबिन (मुम्बई), डॉ. सुदर्शन डे (दिल्ली) अपनी प्रस्तुति  देगें । इस दिन से बैक्सन मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल मे ‘‘इन्टीग्रेटिव कैंसर बाहय रोग विभाग’’ का शुश् आरम्भ भी होगा । जिसमें कैंसर रोगी प्रतिदिन लाभार्थ होंगे । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. आर. के. मनचन्दा भी विषेष अतिथि और कॉलेज के संस्थापक डॉ. एस.पी.एस. बक्शी के विशेष रूप मे उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×