अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना तथा संचालन मास्टर महकार नागर ने किया
Vision Live/Greater Noida
जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर तथा जिला अध्यक्ष युवा नीरज भाटी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल पर सिरसा टोल का घेराव किया गया । आंदोलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना तथा संचालन मास्टर महकार नागर ने किया। आंदोलन में एक्सप्रेस वे के साथ साथ सर्विस रोड बनाई जाय, अन्यथा किसानों के वाहनों को बिना टोल टैक्स के निकाला जाय, पेरिफेरल पर पेयजल व्यवस्था, टायलेट की सुविधा, गड्ढ़ा मुक्त रोड़,नि: शुल्क टो-चन सुविधा, तथा टोल कर्मियों को कर्मचारी अधिनियम के तहत न्यूनतम वेतन एवं सभी सुविधाएं दी जांय आदि मांगों को रखा गया। ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर रविंद्र यादव तथा पुलिस प्रशासन के बीच भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों की वार्ता हुई जिसमें तय हुआ कि चार दिन के अंदर मुख्य अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा आपसी सहमति के आधार पर सभी पदाधिकारियों व उपस्थित लोगों ने इस पर अपनी सहमति जाहिर की और आंदोलन को चार दिन के लिए स्थगित कर दिया ।चार दिन तक ईस्टर्न पेरिफेरल पर किसी भी टोल पर भारतीय किसान यूनियन भानू के किसी भी पदाधिकारी व सदस्यों तथा आस पास के किसानों से टोल नहीं वसूला जाएगा। यूनियन की आईडी व आसपास के गांवों की आईडी के आधार पर निकलने की सुविधा रहेगी।