सास बेटा बहू  सम्मेलन में सीमित परिवार का लाभ

गर्भवती महिलाओं एवं आशा बहुओं
गर्भवती महिलाओं एवं आशा बहुओं को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया

उत्तम और सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए जागरुकता जरूरी है- डा.ओमप्रकाश भार्गव

सास बेटा बहु सम्मेलन  के अंतर्गत क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं एवं आशा बहुओं को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया

 

Vision Live/ Deworia

बनकटा देवरिया। उत्तम और सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए जन-जागरूकता के तहत बनकटा ब्लॉक के  रहीमपुर सब सेंटर पर , सास बेटा बहु सम्मेलन  के अंतर्गत क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं एवं आशा बहुओं को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  दिनेश सिंह ने किया । कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश भार्गव एवं प्रधान प्रतिनिधि एवं पास संस्था से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर देश दीपक सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर  सुबोध दुबे एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर शोएब ,आदित्य सिंह राकेश ,दीपमाला, रूपा एवं सुमन  चौहान सुमन चौहान आदि मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत में  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश भार्गव  ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के बारे में बताया, कि   सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश भार्गव
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश भार्गव ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के बारे में बताया, कि   सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है

इस आनुवांशिक डिसऑर्डर में ब्लड सेल्स या तो टूट जाती हैं या उनका साइज और शेप बदलने लगता है, जो खून की नसों में ब्लॉकेज कर का कारण बनता है। सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्लड सेल्स मर भी जाती हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है। जेनेटिक बीमारी होने के चलते शरीर में खून भी बनना बंद हो जाता है। वहीं शरीर में खून की कमी होने के कारण यह रोग कई जरूरी अंगों को डैमेज करने लगता है। इनमें किडनी, स्पिलीन यानी तिल्ली और लिवर जैसे अंग शामिल हैं। बीपीएम सुबोध दुबे ने  जुलाई माह में चलने वाले संचारी रोग संचारी रोग अभियान में आशा बहुओं को अपने क्षेत्र में सभी ग्राम वासियों को  संचारी के बारे में जागरूक करने के लिए बताया । कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर सुमन चौहान ने सास बेटा बहू  सम्मेलन में सीमित परिवार का लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले और दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतर, परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन की पूर्ण जानकारी दी । पाथ संस्था से  डिस्टिक कॉर्डिनेटर देश  दीपक सिंह ने बताया  कि यदि किसी को 2 हफ्ते से ज्यादा बुखार हो तो कालाजार हो सकता है आप उन्हें इग्नोर ना करे और तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कालाजार के निशुल्क जांच कराएं तथा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत 10 अगस्त से चलने वाले एमडीए  अभियान के बारे में भी जागरूक किया कि आप अपने घरों में सभी सदस्यों को जो भी जिनकी उम्र 2 साल से ऊपर है उनको फाइलेरिया की दवा और 1 साल से ऊपर को एल्बेंडाजोल की दवा जरूर खिलाएं। कार्यक्रम के समापन पर सभी गर्भवती महिलाओं को गिफ्ट दिया  गया एवं जगदीशपुर ग्राम के सभी कालाजार रोगियों को प्रभारी सर के द्वारा मेडिकेटेड मछरदानी भी दिया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×