जेल भेजने के बाद धरने के 44 वे दिन बड़ी संख्या में किसानों ने कूच किया

धरने के 44 वे दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित हुए

 

जेल भेजने बाद धरने के 44 वे दिन बड़ी संख्या में किसानों ने कूच किया

समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय लोक दल,भारतीय कांग्रेस पार्टी,भारतीय किसान यूनियन,भारतीय किसान यूनियन(बलराज), भारतीय किसान यूनियन (अंबावता), भारतीय किसान परिषद, किसान बेरोजगार सभा आदि के नेताओं ने समर्थन दिया

Vision Live/ Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे महापड़ाव में पुलिस द्वारा कल जोर जबरदस्ती कर 33 किसानों को जेल भेजने और धरना स्थल को तहस-नहस करने के बाद आज धरने के 44 वे दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित हुए और वहां से प्राधिकरण के लिए कूच किया और पुनः धरना स्थल पर धरने को संचालित किया। किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि हम लोग पिछले 43 दिनों से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे परंतु पुलिस प्रशासन ने हमारे धरने को तहस-नहस करने का कार्य किया उसके बावजूद इस क्षेत्र के किसान ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए क्षेत्र में पुनः अलख जगाई और पूर्व के दिनों से भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और दोहराया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम धरना स्थल को छोड़ने वाले नहीं हैं पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के लिए तैयार हो हमने गांव की गिरफ्तारी के लिए कमेटियां गठित कर दी है हजारों की संख्या में लोग गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय लोक दल,भारतीय कांग्रेस पार्टी,भारतीय किसान यूनियन,भारतीय किसान यूनियन(बलराज), भारतीय किसान यूनियन (अंबावता), भारतीय किसान परिषद, किसान बेरोजगार सभा आदि के नेताओं ने समर्थन दिया। और आश्वस्त किया कि जब तक हमारे नेता जेल से आ नहीं जाते हम धरने को निरंतर चलाते रहेंगे। किसान सतीश यादव ने बताया कि कल जब हमारे किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई थी तो क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष गिरफ्तारी के लिए पहुंचे परंतु पुलिस के लोगों ने वहां पर लाठीचार्ज की और जब हमारी महिलाएं गिरफ्तारी के लिए अड़ी तो उनके साथ भी पुरुष पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी की और गलत तरीका की प्रताड़ना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने डीसीपी राम बदन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 12 जून को जेवर में राकेश टिकट की बड़ी सभा है जेल भेजे गए किसानों को तुरंत बिना शर्त रिहा नहीं किया गया और 12 जून से पहले किसानों के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो राकेश टिकैत जी धरना स्थल पर पहुंचकर धरना देने का कार्य करेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि हमने किसानों के साथ हुई पुलिस प्रताड़ना के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करा दिया गया है और उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ हुई जयजाति को वह सदन में उठाने का कार्य करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वह भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों के मध्य पहुंचेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे महापड़ाव

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि हमारी रात ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से बात हो गई है उन्होंने किसानों के पक्ष में ट्वीट भी किया है और वह किसी भी दिन किसानों के मध्य पहुंच सकते हैं उन्होंने तन मन धन से किसानों के साथ देने के लिए कार्यकर्ताओं ने कहा है। किसान नेता रुपेश वर्मा  की माताजी श्रीमती तिलक देवी ने कहा कि मेरे बेटे सहित 33 किसानों को जेल भेज कर प्रशासन यह न समझे कि यह धरना समाप्त हो जाएगा आज रात को धरने पर महिलाएं ही रहेंगी अगर प्रशासन चाहे तो वह गिरफ्तार कर हमें जेल भेज दे गांव से हजारों की संख्या में महिला गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं। धरने में मुख्य रूप से मनोज मास्टर, सुशील प्रधान, टीकम महाशय, गौतम अवाना, हरवीर नागर, बलराज भाटी, पुष्पेंद्र त्यागी, संदीप नागर, अजय पाल नागर, बबली बंसल, राजेश देवी, नरेश चपरगढ़, शिशांत भाटी, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, सुखबीर, दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×