विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन/अध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा, श्रीमती किंजल सिंह, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, समीर वर्मा, विशेष सचिव, वित्त विभाग, अमनदीप दुली, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, ले0 जनरल विपिन पुरी, डा0 ए0के0 सिंह, निदेशक, पी0जी0आई0सी0एच0, नोएडा, बालेश्वर त्यागी, समाजसेवी, डा0 बी0एन0बी0एम0 प्रसाद आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया। मुख्य सचिव महोदय द्वारा प्रदेश में जिम्स को एम0बी0बी0एस0 प्रवेश हेतु नीट छात्रों की तीसरी पसंद बनने एवं संस्थान के नर्सिंग कॉलेज को प्रदेश में मेन्टर बनने पर निदेशक की प्रशंसा ही और आगे ऐसे की विकास किये जाने का आशा की। बैठक में जिम्स निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत एजेण्डों को गौर से सुना गया और बी0एस0एल0-3 लैब एवं जीनोम लैब को आउटसोर्सिंग द्वारा संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की। साथ ही संस्थान में परास्नातक पाठयक्रम प्रारम्भ किये जाने हेतु मानकानुसार अतिरिक्त पदों के साथ ही एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न के 100 पद सृजित कराये जाने के निर्देश दिये गये। अन्य स्वशासी राजकीय महाविद्यालयों में प्रचलित नर्सिंग नियमावली को अंगीकृत कर नर्सिंंग व अन्य गैर संकाय सदस्यों को दीन दयाल उपाध्याय कैश लैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने को कहा। निदेशक के अनुरोध पर संस्थान के पास आउट छात्रों की एल्युमनि सैल बनाये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।