बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
प्रधानाचार्य महकार सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए योग के महत्व को साझा किया
Vision Live/ Dankaur
बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके उपरांत छात्र-छात्राओं के मध्य फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक कुलदीप सिंह के सहयोग से विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य ,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्राणायाम आसन, ब्रीथिंग अभ्यास ,योग से होने वाले लाभों के संबंध में जागरूक किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने कार्यक्रम नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया। विद्यालय के शिक्षक कुलदीप सिंह के सहयोग से विद्यालय के शिक्षकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्राणायाम ,सूर्य नमस्कार, ब्रीथिंग अभ्यास कराया गया इसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर विशाखा ,द्वितीय स्थान पर पूनम तथा तृतीय स्थान पर वसुदेव को सफल घोषित किया गया। इसके साथ साथ विद्यार्थियों के मध्य योग दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर छाया ,द्वितीय स्थान पर राधा तथा तृतीय स्थान पर अनुज भाटी को सफल घोषित किया गया। प्रधानाचार्य महकार सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य महकार सिंह ने योग के महत्व को साझा किया और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के स्टाफ जयप्रकाश, हरि प्रकाश शर्मा ,राजकुमार, अंकित गुप्ता , रजनीश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।