अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नारंगपुर खूंटी, किला परीक्षितगढ़ ,मेरठ में निशुल्क योग शिविर लगाया
Vision Live/Meerut
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्देशन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आज ग्राम नारंगपुर खूंटी किला परीक्षितगढ़ मेरठ में एक निशुल्क योग शिविर लगाया गया।
शिविर की शुरुआत सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह एवं ग्राम प्रधान पति साब्बे ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में मुख्य रूप से योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ सत्यम सिंह ने ग्राम वासियों को योगाभ्यास करवाया ।
डॉक्टर सत्यम ने योग की महत्ता बताते हुए कई प्रकार के आसन हलासन, वज्रासन, सूर्य प्रणाम, शीर्षासन, बच्चों की लंबाई बढ़ाने का आसन, आदि प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया । विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि योग शरारिक और मानसिक सेहत के लिए लाभकारी होता है, इसके नियमित अभ्यास से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ लक्ष्मण नागर ने कहा कि योग की महत्ता को जानने के साथ योग आसनों का सही अभ्यास भी जानना जरूरी है तभी योग का संपूर्ण फायदा मिल पाता है विश्वविद्यालय की इस पहल से ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दिया और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान लता ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस शिविर से हमारी ग्राम की महिलाओं को बहुत लाभ होगा और वह योग के प्रति जागरूक होंगी उसके लिए उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय टीम को धन्यवाद दिया। शिविर आयोजन में डॉक्टर अश्वनी शर्मा, डॉ अजय शुक्ला, इशिका,शिवम, प्रीती, विपासा, कहकशा, मिलन , ऋतिक नागर, आदि का सहयोग रहा।