सीएए क़ानून का करते है, स्वागत भारत के 140 करोड़ लोगः अयुब खान सैफी

अयुब खान सैफी 
अयुब खान सैफी

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के गौतमबुद्धनगर जिला महामंत्री एडवोकेट अयुब खान सैफी का दावा

भाजपा
भाजपा

दूसरे सभी दलों ने सिर्फ टोपी की राजनीति की है मगर भाजपा रोजी, रोजगार और शिक्षा देने की बात करती है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सीएए यानी नागरिका संशोधन कानून लागू कर एक ऐतिहासिक कार्य किया-अयुब खान सैफी

Vision Live/Greater Noida

देश भर में सीएए लागू हो जाने पाकिस्तान,बांग्ला देश, अफगानिस्तान से भारत आए अल्पसंख्यक भाई बहनों को आसानी से नागरिकता मिल सकेगा। यह कहना है गौतमबुद्धनगर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री एडवोकेट अयुब खान सैफी का। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री एडवोकेट अयुब खान सैफी ने कहा कि भाजपा में मुसलमानों का हित सुरक्षित है। गैर भाजपा राजनीतिक दल हमेशा से ही मुस्लिमों का तुष्टिकरण करते हुए आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस या फिर सपा, बसपा और अन्य राजनीतिक दल सभी मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हुए आए हैं। भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी जो मुसलमानों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही करती है। उन्होंने कहा कि दूसरे सभी दलों ने सिर्फ टोपी की राजनीति की है मगर भाजपा रोजी, रोजगार और शिक्षा देने की बात करती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सीएए यानी नागरिका संशोधन कानून लागू कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सीएए लागू किए जाने से अब कुछ वोट की राजनीति करने वाले लोग मुसलमानों को बरगालने का काम कर रहे हैं और जिनकी दाल अब कभी गलने वाली नही है। उन्हांंने कहा कि मुसलमानों को कतई घबराने की जरूरत नही है, बल्कि सीएए कानून लागू होने का स्वागत कराना चाहिए। सीएए लागू होने से किसी भी मुस्लिम की नागरिकता पर कोई भी फर्क नही पडने वाला। सीएए नागरिकता देने का क़ानून है, इससे किसी भी देशवासी की नागरिकता पर ख़तरा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आने वाले ऐसे शरणार्थियों जो वहां अल्पंख्यक हैं और यहां नागकिरता लेना चाहते हैं, प्रक्रिया आसान करता है। इसलिए भारत के 140 करोड़ लोग सीएए क़ानून का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि किसी को भी डरने की ज़रूरत नही, इसलिए बहकावे में ना आये और विपक्ष से सावधान रहें। मुसलमानों का वोट राष्ट्रहित में है सबका साथ सबका विकास की बात होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश निरंतर आगे बढ रहा है। इस बार भी भाजपा 400 लक्ष्य पूरा करते हुए केंद्र में सरकार बनाएगी और फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी विश्व के एक मात्र सबसे बडे लोकमंत्र भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×