तमाम विकास परियोजनाआेंं के सहारे एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगेः दीपक भैया
नगर चेयरमैन दनकौर श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया की ’’विजन लाइव’’ से खास बातचीत
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के प्रमुख ऐतिहासिक कसबा दनकौर में ट्रिपल इंजन की श्रीमती राजवती देवी सरकार ने विकास का खाका खींच दिया है। दनकौर शहर में पहली बार भाजपा की श्रीमती राजवती देवी ने कमल खिलाया था। जब कि इससे पहले भी श्रीमती राजवती देवी दनकौर नगर की चेयरमैन रह चुकी है और फिर एक बार यहां पर दूसरी पारी खेल रही है। नगर निकाय चुनाव मई-2023 में समाप्त होने पर यहां ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनी थी, करीब 6 माह के दौरान क्या विकास परियोजनाएं बनी और धरातल पर क्या विकास कार्य हुए? इन तमाम सवालों को लेकर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया से ’’विजन लाइव’’ ने खास बातें की।
’’विजन लाइव’’ से खास बातचीत के दौरान दनकौर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने साफ किया है कि कसबे के विकास के लिए कई विकास परियोजनाएं हैं, जिनके मूर्त रूप में आने से एक नई मिशाल कायम होगी।
उन्होंने कहा कि कूडा डिस्पोजल डंपिंग ग्राउड यानी एमआरएफ सेंटर अब जल्द ही मूर्त रूप में आएगा, जिसके लिए जमीन चिन्हित किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर की तमाम टूटी सडकों का पुर्ननिमार्ण कराया जाएगा। इसमें दीन दयाल चौराहे से लेकर थाना रोड, पटपरा, मुहल्ला पैंठ तक क्षति ग्रस्त हो चुके रास्ते को आरसीसी से पक्का बनावाया जाएगा। करीब 35 लाख रूपये की लागत से यह आम रास्ता करीब 1 माह के दौरान नई आरसीसी रोड में तब्दील हो जाएगा। इसके अलावा दनकौर सिलारपुर रोड जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, पीडब्ल्यूडी के जरिए बनवाई जा रही है। इसके अलावा शहर में जितने भी टूटे हुए रास्ते हैं सभी को दुरस्त करवाया जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और साफ सफाई आदि सेवाएं जनता को मुहैया करना नगर पंचायत दनकौर की प्राथमिकताओं में से एक है। शहर के प्रमुख स्थानों पर अलग अलग तरह की 50 डस्टबिन रखवाई जा चुकी है। जब कि ऐसे गली मुहल्ले जो बेहद संकरे हैं और जहां कूडा उठाने का ठेला नही पहुंच पा जाता है, वहां ई- रिक्शा कूडा ठेला मंगवाए गए हैं। नागरिकों को चाहिए कि नगर पंचायत के साफ सफाई अभियान मेंं सहयोग दें और कूडे को खुले में न डालते हुए नगर पंचायत के कूडा उठाने वाले वाहन अथवा उचित स्थानों पर रखी डस्टबिनों में ही डालें। पेयजल सुविधाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शहर में 5 आरओ पिल्टर प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। यह प्रत्येक आरओ पिल्टर प्रोजेक्ट बिजली कनेक्शन और समरसेबल की सुविधाआं से लैस होगा और जिस पर करीब 2 लाख तक की लागत आएगी। आरओ पिल्टर जाली के अंदर कवर होंगे। इनमें एक आरओ पिल्टर प्रोजेक्ट सिलारपुर रोड, दूसरा झाझर रोड, तीसरा भारतीय स्टेट बैंक के पास अनाज मंडी, चौथा बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे के पास और पाचवां सिकंद्राबाद बस अड्डे के पास बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शौचालयों की भी जरूरत है, इनमें एक शौचालय अनाज मंडी, दूसरा बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे की पुलिस चौकी के पास और तीसरा शौचालय द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण यानी पैंठ ग्राउंड के मुख्य द्वार पर बनवाया जा रहा हैं। शौचालयों के अलावा 4 यूरिनल बनवाए जा रहे हैं जिनमें पहला बाय वाला कुंआ तिराहे के पास, दूसरा भारतीय स्टेट बैंक के पास अनाज मंडी, तीसरा झाझर रोड और चौथा कसना फॉर्म हाउस के पास बनवाए जा रहे हैं। पथ प्रकाश की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर की करीब 100 स्ट्रीट लाईटों पर एलईडी बल्व लगाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसमें करीब 50 एलईडी लाईटें खंबों पर लगाई भी जा चुकी है।