ग्रेटर नोएडा के 4 साइकिलिस्टों को मिला सुपर रण्डोनियोर का ख़िताब

4 साइकिलिस्ट
4  साइकिलिस्ट 

सुपर रण्डोनियोर का ख़िताब- ग्रेटर नोएडा से 4 साइकिलिस्ट संजीव वर्मा , तेंजींन कुनचोक , आलोक सवालिया , अमित वालिया

विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई
विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई

ग्रेटर नोएडा में दिल्ली रण्डोनियोर की ओर से सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई

Vision Live/Greater Noida

विगत माह 28 दिन में दिल्ली रण्डोनियर  ने SR यानी २०० किमी, ३०० किमी, ४०० किमी, ६०० किमी की प्रतियोगिता एक निर्धारित समय में पूर्ण करने की थी, जिसने ग्रेटर नोएडा चार साइकिलिस्ट संजीव वर्मा , तेंजींन कुनचोक , आलोक सवालिया , अमित वालिया ने सुपर रण्डोनियोर का ख़िताब प्राप्त किया । आज ग्रेटर नोएडा में बिकनेवाला में दिल्ली रण्डोनियोर की ओर से सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसने जीएनसीसी ग्रेटर नोएडा साइकिलिंग क्लब के ३०-४० साइकिलिस्ट सम्मिलित हुए । इस अवसर पे ग्रुप कि वरिष्ठ अरुण शर्मा साइकिलिस्ट किरण सिंह , राम अनुरागी , गुलशन अरोड़ा , अशोक मिश्रा , डॉ विनोद गोयल , नंदिता दस , विनीता अरोड़ा , अजय शर्मा, आशीष , अभिषेक नीमा , राहुल शर्मा , आशुतोष तिवारी , डॉ अनीश , आलोक , टेंजिन आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता में 200 km BRM Noida सेक्टरअठारह से प्रारंभ होकर गजरौला तक और वापसी sector अठारह ख़त्म  जो 12 घंटे में karni थी300 km  BRM sector,18 सुबह छह बजे प्रारंभ होकर Moradabad से Moradabad से वापस Noida में jo कि 17 घंटे में  करने , 400 km  BRM नोएडा sector 18 से 6 बजे प्रारंभ होकर mathura तक वि mathura से वापस Noida sector 18 व 24 घंटे में और kami थी।  600 km BRM  सेक्टर 18 Noida से सुबह छह बजे प्रारंभ हुई, mathura  होते हुए Gwalior तक Gwalior से वापस Noida sector अठारह में  जिसकी अवधि चालीस घंटे सभी ने समयावधि से काफ़ी पहले ही poorn कर ली गई थी।  BRM cycle की लंबी दूरी की प्रतियोगिताएं होती है, जोकि 100 वर्षों से चल रही है ।

साइकिलिस्ट-1
साइकिलिस्ट-1
साइकिलिस्ट-2
साइकिलिस्ट-2
साइकिलिस्ट-3
साइकिलिस्ट-3

आश्चर्य  की बात यह है कि 2009 ke बाद इसका प्रारंभ भारत में हुआ और इससे purv ये paris कुछ अन्य देशों में होती रही थी । ऑडेक्स इन प्रतियोगिताओं को कराने wali संस्था है जोकि  paris से संचालित होती है उनके द्वारा निर्धारित नियमों ke हिसाब से ही जो ग्रुप आयोजित कराते है । वर्तमान में दिल्ली में ही दो है तथा पूरे देश में लगभग 25 se jyada ग्रुप हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×