
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज के समीप और शारदा यूनिवर्सिटी परिसर में आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें देशभक्ति, प्रशासनिक सुधार और युवाओं की भागीदारी प्रमुख रही। पहला आयोजन भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा रहा, जबकि दूसरे कार्यक्रम में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर युवा टाउनहॉल सम्मेलन आयोजित किया गया।
तिरंगा यात्रा: भारतीय सेना को नमन
गलगोटिया कॉलेज के समीप नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से एक्सपोमार्ट पार्किंग स्थल तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में हजारों युवाओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।

धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज भारत आतंकवादियों को घर में घुसकर जवाब देता है। हमारी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी अड्डों को नष्ट कर देश की बेटियों और नागरिकों के आंसुओं का बदला लिया। ये नया भारत है, जो हर हमले का मुँहतोड़ जवाब देता है।”
इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, हरीश ठाकुर, आशीष वत्स, मनोज गर्ग, देवा भाटी, कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, महेश शर्मा, चेतन वसिष्ठ, अमन कौशिक, शिवम् राजपूत, राज नागर, सतेन्द्र नागर समेत भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और हजारों युवाओं ने राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर युवाओं में दिखा उत्साह
इसी दिन शारदा यूनिवर्सिटी के द्वार पर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर युवा टाउनहॉल सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पी.के. गुप्ता ने की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महेश शर्मा रहे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह उपस्थित थे।

अपने संबोधन में धर्मपाल सिंह ने कहा, “’एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रशासनिक सुधार का एक ऐतिहासिक कदम है। इससे देश में चुनावी खर्च बचेगा, विकास कार्यों पर रोक नहीं लगेगी और लोकतंत्र की प्रक्रिया अधिक सुदृढ़ होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘विकसित भारत’ का संकल्प तभी पूरा होगा जब हम चुनावों की अनावश्यक पुनरावृत्ति को रोकें।”
उन्होंने कहा कि इस विषय पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी काम कर रही है और देश के प्रबुद्ध वर्ग से सकारात्मक समर्थन मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, विजय भाटी, सुभाष भाटी, गजेन्द्र मावी, सुखविंदर सोम, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, पवन रावल, विजय रावल, महेंद्र नागर, चेतन वसिष्ठ, सुनील भाटी, रणधीर राणा, मुकेश चौहान, जितेन्द्र भाटी, ओमकार भाटी, अजय निगम सहित दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हजारों की संख्या में छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षाविद, महिलाएं और सामाजिक संगठनों के सदस्य इस सम्मेलन का हिस्सा बने।

इन दोनों आयोजनों ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत एकता, देशभक्ति और लोकतांत्रिक सुधारों की दिशा में नए युग में प्रवेश कर रहा है, जहां युवा, समाज और नेतृत्व सभी एक संकल्प के साथ अग्रसर हैं।