गौतमबुद्धनगर में लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2027 की बिसात भी बिछनी शुरू
मनोज चौधरी जेवर तो संजय भैया नई चौथी विधानसभा से कर सकते हैं, दावेदारी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2027 की बिसात भी बिछनी शुरू हो गई है। फिलहाल गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र मेंं जिले की 3 विधानसभाएं नोएडा, दादरी और जेवर आती हैं। जब कि 2 ऐसी विधानसभांए हैं जो दूसरे जिला बुलंदशहर की सिकंद्राबाद और खुर्जा हैं। बढती हुई आबादी के मद्देनजर यहां एक और विधानसभा आसित्व में आने जा रही है। पुर्नगठन आयोग यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर कासना तक एक चौथी विधानसभा बनाने के गुणाभाग में लगा हुआ है। जिले की इस चौथी विधानसभा के 2027 तक आसित्व में आने जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नई बनने वाली चौथी विधानसभा में चुनाव वर्ष 2032 तक होने के पूरे आसार है। इस नई विधानसभा के साथ ही दादरी, जेवर और नोएडा तक में कई राजनीतिक चेहरों ने अभी से अपने भविष्य के लिए ताने बाने बुनने शुरू कर दिए हैं। सत्तारूढ भाजपा की बात करें तो विधानसभा पहुंचने का सपना देखने वालों की फेहरिस्त लंबी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद और भाजपा प्रत्याशी डा0 महेश शर्मा इस चुनाव में एक तीर से कई निशाने साध रहे हैं। डा0 महेश शर्मा को भाजपा मेंं अपने धुर विरोधियों से भितरघात का डर सता रहा है। भितरघातियों से निपटने के लिए डा0 महेश शर्मा लगतार अपनी फौज बढाते ही जा रहे हैं। पूर्व मंत्री वेदराम भाटी और फिर एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर डा0 महेश शर्मा की ढाल बन चुके हैं। शनिवार को नोएडा मेंं संपन्न हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा में गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी और दूसरी ओर बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के प्रतिनिधि व पति जो कि दादरी से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड चुके हैं, भाजपा का दामन थाम लिया। स्व महेंद्र प्रधान परिवार से मनोज चौधरी और संजय भैया तगुलपुर की भाजपा में ज्वाईनिंग सांसद व भाजपा प्रत्याशी डा0 महेश शर्मा और दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कराई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नोएडा में सतवीर गुर्जर विधानसभा टिकट के दावेदार, नई बनने वाली विधानसभा में संजय भैया और जेवर विधानसभा के लिए मनोज चौधरी टिकट की दावेदारी जरूर पेश करेंगे।
मनोज चौधरी के अलावा यहां बसपा के टिकट पर जेवर से चुनाव लडे चुके नरेंद्र डाढा भी दावेदारी पेश कर सकते हैं। दूसरे दलों को छोड कर आए इन नेताओं के अलावा भाजपा में से ही पुराने लोग भी नोएडा, दादरी, नई बनने वाली विधानसभा और जेवर के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करेंंगें। कुल मिला कर यदि देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी डा0 महेश शर्मा अपने धुर विरोधियों को पछाडने के लिए खास कर गुर्जर बिरादरी से ही एक नई फौज खडी करने में लगे हुए है। यदि गौतमबुद्धनगर भाजपा की बात करें तो यहां संगठन दो खेमों में बटा हुआ है। इनमें एक खुद डा0 महेश शर्मा और दूसरी ओर जिले के दो विधायक,एक राज्यसभा सांसद और राज्य सरकार के कुछ मंत्रीगण शामिल हैं। इन दोनो खेमों के बीच चल आ रही अदावत अभी खत्म नही हुई है। वैसे पार्टी हाईकमान की सख्ती के आगे कई मौकों पर इन खेमों के लोग बेमन से एक ही मंच पर भी देखे गए हैं।