छात्रों को मिली स्वच्छता और करियर की सीख

 

छात्रों को मिली स्वच्छता और करियर की सीख: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जागरूकता व मार्गदर्शन के साथ मनाया मातृ एवं प्रौद्योगिकी दिवस

स्वच्छता की शपथ से लेकर सफलता के सूत्र तक, छात्रों के लिए प्रेरक रहा आयोजन

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

मातृ दिवस और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से दो प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में छात्रों को जहां स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, वहीं उन्हें करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज और सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के कुल 140 छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में बच्चों को मां की सेवा और धरती मां की स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ब्लू प्लेनेट इनवायरो, एचसीएल फाउंडेशन, सेंटर फॉर एनवायर्नमेंट एजुकेशन, फीडबैक फाउंडेशन और इंडियन पोल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह, सन्नी यादव, नरोत्तम सिंह, और मैनेजर दिव्या चौधरी, विवेक किशोर व लव शंकर भारती की उपस्थिति में छात्रों को कूड़ा पृथक्करण (सेग्रिगेशन) की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कूड़ा चार प्रकार का होता है—गीला, सूखा, बायोमेडिकल और खतरनाक कचरा, जिन्हें हरे, नीले, लाल व काले डस्टबिन में डाला जाता है। जंबल वर्ड्स, क्विज, चित्रकथाएं और लघु फिल्मों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत करियर ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र संदीप सिंघल और केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका ज्योति गुप्ता ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर विकल्पों और उच्च शिक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ दीं।


इस अवसर पर प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने छात्रों को कड़ी मेहनत, लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर उपप्रधानाचार्य प्रियांक अग्रवाल और प्रीति फोगाट को पौधारोपण प्रतीकस्वरूप सम्मानित किया गया। वहीं, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने नागरिकों से अपील की कि वे कूड़े के पृथक्करण एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वच्छ शहर निर्माण में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×