बिना कोचिंग के चचूला गांव की बेटी मीनाक्षी नागर टैक्स असिस्टेंट बनी

पढिएः- एसएससी-सीजीएल क्वालिफाई करने वाली मीनाक्षी नागर के संघर्ष की कहानीः—
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर क्षेत्र के चचूला गांव की बेटी मीनाक्षी नागर ने एसएससी सीजीएल क्वालिफाई कर गांव और समाज का नाम रोशन कर दिखाया है। चचूली गांव की यह बेटी अब टैक्स असिस्टेंट बन चुकी है और जल्दी इसकी नियुक्ति चंढीगढ में होने जा रही है। होनहार बिटिया की इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टैक्स असिस्टेंट बनी मीनाक्षी नागर के अतीत पर गौर करें तो पता चलता है कि जितेंद्र नागर और जगरेश के यहां बेटी के रूप में मीनाक्षी नागर का जन्म चूचला गांव में 15 सितंबर सन 1999 को हुआ था।
