ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे, किसानों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों पर छः जून को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर धरनास्थल सर जबरन उठाकर जेल भेजने के मामले हमले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गठित बारह सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को धरना दे रहे किसानों से मिला। इससे पहले जेल में बंद किसानों से जेल जाकर मुलाकात की। इस मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात भी की। इस मौके पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों के अधिकारों का हनन कर रही है अपना हक मांगने वाले किसानों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कर उन्हें जेल भेजने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधयाक अतुल प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से धरना दे रहे किसानों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है। सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती, इसलिए किसानों के आंदोलन को इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया है और उनके हकों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाई है। ग्रेटर नोएडा के किसानों की इस लड़ाई में और इस आंदोलन के लिए हर संभव मदद करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्नदातों का शोषण हो रहा है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर है, लेकिन संवेदनहीन सरकार पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने कि मंशा से किसानों हितों को दरकिनार कर रही है। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य विधायक पंकज पटेल, विधायक सचिन यादव, डॉ शालिनी राकेश, सुनील चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता, महेन्द्र यादव मौजूद रहे।