Vision Live/Meerut
भारतीय किसान यूनियन ( अंबावता) की महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के नेतृत्व में मेरठ कमिश्नरी पर हुई, जिसमें मेरठ मंडल के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। महापंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य मांग किसान आयोग का गठन, संपूर्ण किसानों की कर्जा मुक्ति, किसानों का बिजली बिल माफ, किसानों के फर्जी मुकदमे वापस हो, कावड़ एवं बिजली दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों को मुआवजा एवं उत्तर प्रदेश में बाढ़ से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, बुढ़ापा पेंशन 5000, टोनिका सिटी एवं यूपीएसआईडीसी किसानों का समझौता लागू किया जाए, गौतमबुधनगर में किसानों के 10 परसेंट भूखंड सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि महापंचायत में एडिशनल कमिश्नर महेंद्र प्रसाद को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 1 महीने का समय दिया है। अगर 1 महीने के अंदर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मेरठ कमिश्नर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। महापंचायत के आयोजक युवा प्रदेश प्रभारी निशांत भडाना ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मेरठ कमिश्नरी की महापंचायत के लिए किसानों की समस्याओं को लेकर आदेश दिया था, सभी किसानों के साथ मिलकर किसानों की आवाज को बुलंद किया जाएगा और अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एक महीने बाद कमिश्नरी की तालाबंदी की जाएगी। इस मौके पर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मी चौधरी, फरमान त्यागी, डॉ विकास प्रधान, सुभाष नंबरदार, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, निशांत भडाना, योगेश गुर्जर, लोकेश भाटी, मुकेश सोलंकी, अनीश गाजी, अनिल चौधरी, मनोज प्रधान, अमित कसाना, गुरदीप गुर्जर, मुनेंद्र पहलवान, नरेंद्र नेताजी, रमन सिंह. प्रताप नागर, अंजू पुंडीर, डॉ सकुन सिह, प्रिया राघव, आरती शर्मा, सुरेंद्र लोहिया, शाह आलम, संदीप बंसल, आबिद अली, संजय कसाना, अनिकेत देवधर, अमित अवाना, हिमांशु तवर, नितिन कसाना, मोहित बैसला, शाहिद सिद्धकी, भूपेंद्र नागर, अशोक नागर, राजकुमार रूपबास, मोनू पवार, जितेंद्र गुर्जर, देव नागर, कपिल कसाना, विपिन कसाना, पूनम भाटी, सोनिया शर्मा, सागर सिंह, हरेंद्र नागर, प्रदीप भाटी ,मनीष नागर, शाहिद खान, सुनीता सिंह, उमेश राणा सहित आदि लोग मौजूद रहे।