जो किसानों एवं गरीबों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा- ओमपाल भाटी
Vision Live/Dadri
भारतीय किसान यूनियन (पथिक) की समीक्षा बैठक गांव दुजाना मोनू प्रधान के नेतृत्व में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल भाटी की उपस्थिति में हुई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल भाटी ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित साथियों को उत्साहित किया तथा 2024 के चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी दी जो किसानों एवं गरीबों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। किसानो महिलाओं तथा गरीबों का सरकार सबसे ज्यादा उत्पीड़न कर रही है। तीन कृषि बिल के खिलाफ 13 महीने तक धरने पर बैठे किसानों को अपमानित किया। नेशनल रेसलर खिलाड़ी किसानो की बेटियों की आवाज को दबाया, उन्हें अपमानित किया। सभी फसलों पर एमसपी गारंटी कानून बनाने का भरोसा देगा, उस पार्टी को वोट और सपोर्ट किया जाएगा।
चौo शौकत अली चेची राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सह प्रवक्ता ने कहा कि अंसल बिल्डर के खिलाफ कई महीने से अपनी जायज मांगों को लेकर आठ गांवों के किसान रामगढ़ में 24 घंटे धरने पर बैठे हैं। सरकार प्रशासन एवं अथॉरिटी किसानो की शुद् नहीं ले रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत जल्द ही गौतम बुध नगर के सभी किसान संगठनों से सहयोग लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इंद्र नागर संरक्षक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा देश की जनता ज्यादातर जाति और धर्म में उलझ कर भाईचारे को समाप्त कर अपने अधिकारों को भूल रहे हैं, यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगा, हम सभी को संविधान एवं तिरंगे को समझने की जरूरत है।
उधम सिंह भाटी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र को ध्वस्त किया जा रहा है। इन दोनों मुख्य क्षेत्र में महंगाई दुगने से ज्यादा हो गई है, आए दिन नुकसानदेह कानून लागू कर दिए जाते हैं, छात्र-छात्राओं कि शिक्षित सामग्री पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएल शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है, कानून नाम की कोई चीज नहीं, आम इंसान बर्बादी के दलदल में पिस रहा है।
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुनील भाटी ने कहा कि एकता, जागरूक ,भाईचारा, तरक्की का रास्ता, झूठ गुमराह, नफरत से समाप्त नहीं होगा । इस सरकार से लाभ की उम्मीद नहीं है।
अजय सिंह पहलवान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में मेरठ की सभा में कहा था कि किसानों का गन्ने का भुगतान 14 दिनों में करेंगे लेकिन गन्ने का 1 साल तक भुगतान नहीं होता। इस समय लगभग 4500 करोड रुपए गन्ने का बकाया है। आवारा पशुओं से किसान परेशान है, महंगाई के कारण किसानों की आए दुगनी की बजाय आधी रह गई। इस सरकार से लाभ की उम्मीद नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल भाटी ने संगठन का विस्तार कर दीपक शर्मा को एनसीआर सचिव, विनीत नागर एनसीआर संगठन मंत्री, सचिन सिसोदिया एनसीआर महासचिव, गौरव शर्मा जिला सह सचिव, नागेंद्र उर्फ नगी जिला सचिव, साक्षी अग्रवाल महिला यूथ जिला अध्यक्ष, के पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विजय नागर, रोहित नागर, सुलभ गुप्ता, बिट्टू नागर, पवन नागर, गुलाब नागर, मन्नू सिंह, राहुल शर्मा, रवि कुमार, अग्रहरी सिंह, विजय चौहान, सचिन शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।