Vision Live/Greater Noida
घरों में सुबह से रक्षाबंधन मनाने की तैयारियां शुरू हो गई। इस बार हालांकि रक्षाबंधन पर्व मनाने की तारीख 31 अगस्त-2023, किंतु पंचाग के अनुसार कुछ लोगों की ओर से 30 अगस्त-2023 से रक्षाबंधन पर्व मनाने की शुरू कर दी गई है। पूरे देश में भाई और बहन के अटूट बंधन का यह पर्व प्यार और हषोल्लास के सथ मनाया गया। सज-धजकर हाथ में पूजा की थाली और मिठाई लिए बहनें अपने भाई को राखी बाधती हुई दिखाई दीं। बहनें अपनी भाइयों की सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना करती देखी गई।
रक्षाबंधन भाई.बहन के रिश्ते को जोड़े रखना का त्योहार है। भाई.बहन के अनमोल रिश्ते का प्रतीक है ये पर्व हर कोई अपने तरीके से ये त्योहार मनाता है, जिनके भाई दूर रहते हैं,उनकी बहनें उनके लिए कुछ दिन पहले से ही राखी भेज देती हैं। साथ ही इस बार मैसेज, वीडियो कॉल करके ये त्यौहार सेलिब्रेट करती हुई भी देखी गईं। इस दिन सोशल मीडिया के जरिए भी लोग राखी की शुभकामना संदेश भेजकर एक.दूसरे को बधाई देते रहे। विजन लाइव को इस बार भी फोटो भेज कर रखी के त्यौहार को कई बहनों ने सैलीब्रेट किया तो फिर विजन लाइव भला कैसे पीछे रह सकता है। इसलिए ग्रेटर नोएडा से जो फोटो भेजे हैं, उन्हें जरूर पब्लिश किया जा रहा है।