आरडब्ल्यूए चुनाव-.2023, सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडाः- सेक्टर 36 के निवासियों ने एक स्वर में पुष्पेंद्र पंडित के पैनल को पहली पंसद बताया
अध्यक्ष पद प्रत्याशी पुष्पेंद्र पंडित, महासचिव पद प्रत्याशी रामवीर भाटी और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधीर लौर ने सेक्टर में बुनियादी सुविधाएं दिलाते हुए सेक्टर के चारों गेटों को खोलने और पुलिस चौकी स्थापित कराए जाने का संकल्प जताया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ सेक्टर-36,ग्रेटर नोएडा
गेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए कार्यकारणी चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, चुनावी समर तेज होता जा रहा है। यहां आरडब्ल्यूए कार्यकारणी चुनाव वर्ष-2023-25 आगामी 17 दिसंबर-2023 होने तय हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद समेत कई पदों के प्रत्याशियों ने अपने चुनावी घोडे दौडाने शुरू कर दिए हैं। एक ओर सूरत नागर का पैनल सेक्टरवासियों से कई तरह के वायदे करते हुए रिझाने में लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुष्पेंद्र पंडित का पैनल भी लगातार तेजी से मजबूत होकर उभर रहा है। पुष्पेंद्र पंडित के पैनल ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। महिलाएं और दूसरी ओर युवा लगातर डोर-टू- डोर कैंपेन करते हुए सेक्टर की सुविधाओं के लिए अपनी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता गिना रहे हैं। पुष्पेंद्र पंडित के इस पैनल को एक ओर पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बलराज सिंह हूण और दूसरी ओर वर्तमान कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत सुधीर लौर और कई महत्वपूर्ण लोगों का भी खासा समर्थन मिल रहा है। सुधीर लौर पाला बदल इस बार पुष्पेंद्र पंडित के पैनल में बतौर कोषाध्यक्ष की दूसरी पारी खेलने के लिए चुनाव मैदान मेंं आ डटे हैं। पुष्पेंद्र पडित ने इस बार स्वच्छ सेक्टर- हरित सेक्टर,चलो चलें परिर्वतन की ओर नारा बुलंद करते हुए जीत के प्रति संकल्प जताया है।
पुष्पेंद्र पंडित के इस पैनल को एक ओर पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बलराज सिंह हूण और दूसरी ओर वर्तमान कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत सुधीर लौर और कई महत्वपूर्ण लोगों का भी खासा समर्थन मिल रहा है
इस चुनाव में सेक्टर की बाउंड्रीवाल, तार फैंसिंग की दिक्कत, ग्रीन बैल्ट की क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी, अवारा पशुओं का आंतक, कटखने बंदरों और कुत्तों से छुटकारा आदि कई तरह के मुद्दे छाये हुए हैं। ’’विजन लाइव’’ ने क्या मुद्दे हैं और पहली पंसद कौन है? तमाम सवालों को लेकर बातचीत की। इस पर सेक्टर-36 के निवासियों ने पुष्पेंद्र पंडित के पैनल को पहली पंसद बताते हुए साफ किया कि इस बार पुष्पेंद्र पंडित पैनल की ही जीत होगी, क्योंकि पिछले कई साल से कुछ मठाधीश किस्म के लोग कुंडली मारे हुए बैठे हुए है और सेक्टर में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है। यहां अवारा पशु खुले में घूमते रहते हैं, कटखने कुत्तों और बंदरों के आंतक से लोग परेशान है। दूसरी बडी समस्या यहां सेक्टर के सिर्फ 2 ही गेट खुले हुए है जिससे लोगों को आने जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है। उम्मीद है इन तमाम समस्याओं को हल कराते हुए पुष्पेंद्र पंडित पैनल के लोग ही सेक्टर का सामूचित विकास कराएंगे और गांव से सेक्टर बनाने का कार्य किया जाएगा। इस पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुष्पेंद्र पंडित, महासचिव पद के प्रत्याशी रामवीर भाटी और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जो कि दूसरी पारी के लिए चुनाव मैदान में है, सुधीर लौर ने स्वच्छ सेक्टर, हरित सेक्टर चलो चलें परिर्वतन की ओर नारा बुलंद करते हुए जीत के प्रति संकल्प जताया है। उन्होंने एक स्वर में कहा कि घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है।
पूरी उम्मीद है कि इस बार परिर्वतन होने जा रहा है और उनका पैनल भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा फिर घोषणा पत्र में अंकित सभी वायदों को पूरा करते हुए सेक्टर की सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाने का काम किया जाएगा। प्राथमिकताओं के सवाल पर पुष्पेंद्र पंडित पैनल के इन प्रत्याशियों ने साफ किया कि यदि चुनाव में जीत होती है तो फिर सिक्योरिटी की माकूल व्यवस्था करते हुए सेक्टर के सभी 4 गेटों को खुलवाया जाएगा और साथ ही मैन गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित कराई जाएगी।