गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन की अंतिम तारीख़ जून 15 तक बढ़ाई
Vision Live/GbU
जीबीयू के सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि मई 31 थी जिसे जून 15 तक बढ़ा दी गयी है। जीबीयू के प्रवेश विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 6700 इच्छुक आवेदकों ने नामांकन हेतु पंजीकरण कर लिया है। यह आँकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में ज़्यादा है एर इसी को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय सक्षम स्तर पे लिया गया है. जिसमें सबसे ज़्यादा पंजीयन बी.टेक. के विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिल रही है और साथ ही एमबीए, बीबीए, बीकॉम, के साथ मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, आदि के स्नातक पाठ्यक्रमों में रुझान बढ़ा है। जैसे कि पहले ही घोषित किया गया था कि मई 31 मेरिट आधारित नामांकन हेतू जिन्होंने आवेदन किया उनका मेरिट लिस्ट पूर्व घोषित तिथि अर्थात जून 2 को घोषित कर दी जाएगी और नामांकन जून 12-14, 2023 के बीच होगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जून 25, 2023 को कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी.