अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन

एनपीसीएल कार्यालय के समक्ष पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया

अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन

पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी ने इस बिजली गुल होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया और एनपीसीएल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया

चैम्बर्स के बिजली बिलों को ठीक कराने तथा नए कनेक्शन दिए जाने की बावत कैंप नही लगाया गया तो फिर कचहरी के अधिवक्तगण आगामी 22 जून-2023 को एनपीसीएल की तालाबंद करेंगेः मनोज भाटी बोडाकी

Mohammad Ilyas-Dankauri/ Greater Noida

कचहरी के अधिवक्तगण आगामी 22 जून-2023 को एनपीसीएल की तालाबंद करेंगेः

गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कटौती की समस्या को लेकर एनपीसीएल कार्यालय के समक्ष पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जिला न्यायालय परिसर में बी और सी ब्लाक की बिजली की समस्या के चलते हुए बिजली गुल होने की परेशानी चल रही है। करीब 20 दिन से चल रही बिजली की समस्या से कचहरी के अधिवक्तागण परेशान है और इस भीषण गर्मी में बुरा हाल बना हुआ हैं। पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी ने इस बिजली गुल होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया और एनपीसीएल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। पूर्व बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी ने बताया कि आज दिनांक 14.6.2023 को कोर्ट परिसर के बी और सी ब्लॉक की बिजली की समस्या जो पिछले 15.-20 दिन से लगातार चल रही है को लेकर एनएपीसीएल पर अधिवक्ता साथियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ताओं के चैम्बर्स की बिजली की समस्या व कचहरी परिसर के समस्त चैम्बर्स के बिजली के बिलो को तुरंत ठीक कराने व नए कनेक्शन के लिए कोर्ट परिसर में ही कैम्प लगवाकर अधिवक्ता साथियों की समस्याओं का अविलंब निराकरण कराए जाने की बात रखी गई। एनपीसीएल के अधिकारियों को चेताया कि 1 एक सप्ताह के अंदर कोर्ट परिसर की बिजली की समस्या को दूर नही कराया गया। चैम्बर्स के बिजली बिलों को ठीक कराने तथा नए कनेक्शन दिए जाने की बावत कैंप नही लगाया गया तो फिर कचहरी के अधिवक्तगण आगामी 22 जून-2023 को एनपीसीएल की तालाबंद करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष खैरपुर,चेयरमैन ओपी मधुर,विनीत यादव, बलराज लड़पुरा, अनुज नागर, हरेंद्र खेड़ी, पवन खेड़ी, राजीव खेड़ी, विनोद स्योराजपुर, भूपेन्द्र, मंगल, ठा० सुनील दनकौर,सुशील मावी,परवीन कपासिया, रणवीर नागर, अमित राणा, सनोज भाटी, लाखन भाटी, सुशील मावी, अमित, कुलदीप, सागर शर्मा,  निखिल कसाना, समीर भाटी आदि दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×