हिन्दी  पत्रकारिता दिवस पर गौतमबुद्धनगर के 19 वरिष्ठ पत्रकारों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ मिलकर “हिंदी पत्रकारिता की  समसामयिक चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गौतमबुद्धनगर के 19 वरिष्ठ पत्रकारों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ मिलकर “हिंदी पत्रकारिता की  समसामयिक चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन किया

हिंदी पत्रकारिता दिवस  गलगोटिया विश्वविद्यालय  पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मनाया गया और उन्हें हिंदी भाषा का महत्व बताकर जागरूक किया गया
डॉ संजय द्विवेदी महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा

अगर   सत्य के साथ खड़े होने की हिम्मत नहीं है , तो वह  पत्रकारिता नहीं – डॉ संजय द्विवेदी

Vision Live/ Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के साथ मिलकर “हिंदी पत्रकारिता की  समसामयिक चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया । हिन्दी  पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने की वजह यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिन्दी  भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना शुरू हुआ था।  “हिंदी पत्रकारिता की  समसामयिक चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में  मुख्य वक्ता डॉ. संजय द्विवेदी महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान और अनंत विजय , एसोसिएट एडिटर दैनिक जागरण थे।   कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि  के रूप में डॉ. महेश शर्मा, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री,  लक्ष्मी सिंह, कमिश्नर पुलिस गौतमबुद्ध नगर,  मनीष कुमार वर्मा डीएम गौतमबुद्ध नगर, तेजपाल नागर  विधायक दादरी , गलगोटिया विश्वविद्यालय के चेयरमैन सुनील गलगोटिया और सीईओ ध्रुव गलगोटिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  हिंदी पत्रकारिता दिवस  गलगोटिया विश्वविद्यालय  पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मनाया गया और उन्हें हिंदी भाषा का महत्व बताकर जागरूक किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार  अनंत विजय एसोसिएट एडिटर दैनिक जागरण ने कहा  कि  पत्रकार को हमेशा जनता के साथ होना चाहिए, कहा जाता है पत्रकार को निष्पक्ष होना चाहिए।  उन्होंने कहा  की पत्रकार का एक पक्ष होना चाहिए, अनावश्यक शब्दों के उपयोग से दूर रहना चाहिए। उन्होंने  कहा कि  पत्रकारों को शब्दों के चयन को लेकर सजग होना चाहिए। जो  अख़बार लेखनी में हिन्दी  व अंग्रेजी का  मिश्रण करते हैं वो युवाओं का अपमान करते हैं। पत्रकारिता के मिशन में उर्दू शब्द को जबरन  घुसाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत  लक्ष्मी सिंह, कमिश्नर पुलिस गौतमबुद्ध नगर  की
कार्यक्रम की शुरुआत  मनीष कुमार वर्मा डीएम गौतमबुद्ध नगर

उन्होंने पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का  उद्धरण दिया। आज भाषा के उपनिवेश से मुक्ति दिलाने की पत्रकारिता में जरूरत है। डॉ संजय द्विवेदी महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि  भारत के लोग दुनिया के सबसे पहले कथा कहने वाले वाले रहे  हैं। अगर   सत्य के साथ खड़े होने की हिम्मत नहीं है  तो वह  पत्रकारिता नहीं है।  आज मनुष्यता ख़त्म होती जा रही है। आज पत्रकारों  की ही नहीं बल्कि आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने करियर व टारगेट की बात सभी के  सामने रखा। उन्होंने कहा टारगेट निश्चित करिये। समाज की अंतिम व्यक्ति के  लिए  खड़े होने की आज की पत्रकारिता की जरुरत है। आप देने वाले बने, देवत्व की गुण को अपने अंदर धारण करें। कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता में सराहनीय और उल्लेखनीय कार्य करने के लिए 19 वरिष्ठ पत्रकारों, लज्जा राम भाटी, शोभा राम भाटी , शीशपाल सिंह  , रामपाल रघुवंशी, मोहम्मद आज़ाद, विनोद शर्मा , मनोज त्यागी , सुदेश त्यागी,  आदेश भाटी, सतवीर नागर, एस.एस.  अवस्थी , देवेन्द्र सिंह, पंकज पाराशर, राजेश भाटी , सुभाष यादव, सुनील पांडेय, रोहित प्रियदर्शन,   नन्द  गोपाल वर्मा, हरी प्रकाश बावा को  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अंत करते हुए ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्य्क्ष धर्मेंद चंदेल ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया।  इस मौके पर  ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार  विशाल धर दूबे , कपिल शर्मा,  ब्रजेश भाटी, महकार भाटी, राजेश गौतम, तरुण भड़ाना , रविंदर जयंत, नरेंद्र ठाकुर ,  प्रवीण विक्रम सिंह, नवीन भाटी , कैलाश चंद, समीर आलम, शफी मोहम्मद सैफी,  घनश्याम पाल, मोहम्मद इलियास,यूनुस आलम, याकूब मलिक ,  सत्येंद्र नेगी , मनीष सिन्हा, योगेंद्र कटियार और गलगोटिया  विश्वविधालय के शिक्षकगण व पत्रकारिता के छात्र- छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×