ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरने के 51 वे दिन, शुद्बुद्धि के लिए हवन किया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरने के 51 वे दिन, शुद्बुद्धि के लिए हवन किया

किसानों ने हवन से शुरुआत की किसानों ने प्राधिकरण के अंदर बैठे हुए कर्मचारियों और अधिकारियों की शुद्बुद्धि के लिए हवन किया

सपा का प्रतिनिधिमंडल 16 जून को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मुलाकात करेंगे

Vision Live/ Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरने के 51 वे दिन आज किसानों ने हवन से शुरुआत की किसानों ने प्राधिकरण के अंदर बैठे हुए कर्मचारियों और अधिकारियों की शुद्बुद्धि के लिए हवन किया। धरने की अध्यक्षता बलबीर नागर ने व संचालन संदीप भाटी ने किया किसानों ने अपनी समस्याओं के हल न होने तक धरने पर बने रहने की बात फिर दोहराई।  किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि हम जिन मांगों को लेकर पिछले 51 दिन से धरनारत है वह सारी मांग हमारी जायज हैं और दशकों से लंबित हैं परंतु प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिकता किसान विरोधी है वह किसानों की किसी भी समस्या को हल नहीं करना चाहते और हमारे प्राधिकरण में वर्तमान में जो सीओ है वह अस्थाई है किसी अस्थाई अधिकारी से किसानों की समस्याएं हल नहीं हो सकती हमें यहां स्थाई रूप से सीओ की तैनाती चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है,जो 16 जून को किसानों के मध्य पहुंचेगा और उनके मुद्दों से अवगत होगा तथा जिन किसानों पर लाठीचार्ज हुई है, उनकी चोटों के बारे में विस्तार से जानकारी एकत्रित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि किसान पिछले लगभग 2 महीने से अपनी मांगों को लेकर और भयंकर गर्मी होने के बावजूद सड़कों पर बैठे हुए हैं, परंतु यहां के जनप्रतिनिधियों को इनकी कोई सुध बुध नहीं है, जबकि किसानों की पीड़ा को देखते हुए उन्हें आगे बढ़कर शासन के स्तर पर समस्याओं को हल कराना चाहिए था। आज के धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के साथ हैं और वह जब तक किसानों की समस्याएं हल नहीं हो जाती तब तक हमारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी किसानों के साथ धरने पर डटे रहेंगे और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदेश दिया है कि हर संभव किसानों की मदद की जाए। धरने को समर्थन देने के लिए किसान बेरोजगार सभा के लोग भी पहुंचे, अध्यक्ष  सुबेराम भाटी ने कहा कि किसान और बेरोजगारो की लड़ाइयां हम सभी मिलकर लड़ेंगे एक तरफ तो प्राधिकरण हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है दूसरे हमारे क्षेत्र से हमारा मूल रोजगार समाप्त होता जा रहा है और हमारे बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं उनके लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है प्राधिकरण कंपनियों को को प्लॉट अलॉट करते हैं उन्हें रियायती दर पर वह प्लॉट उपलब्ध कराए जाते हैं और स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था है परंतु यहां की कंपनियां अपने यहां बोर्ड लगा देती हैं कि 200 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के युवाओं को रोजगार नहीं किया जाएगा यह हमारे क्षेत्र के साथ अन्याय है और यह न्याय किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगा।

किसानों की समस्या निस्तारण करने के बजाय  6 जून को पुलिस बल का प्रयोग कर किसानों परलाठी बरसा कर उन्हें जेल भेज दिया गया

धरने में मुख्य रूप से हरेंद्र खारी ,सतीश यादव, तिलक देवी, सुधीर भाटी, जगबीर नंबरदार, अजय पाल भाटी, सुरेंद्र यादव, प्रकाश प्रधान, अशोक आर्य, अमित नागर, रिंकू प्रधान, सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

सपा का प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 16 जून को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मुलाकात करेंगे

   6 जून को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर जबरन गिरफ्तार किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी ने 12 का सदस्यों एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य 16 जून को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मुलाकात करेंगे और धरना दे रहे किसानों के बीच जायेंगे। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय के सामने जिले के किसान 25 अप्रैल से  दिन-रात लगातार शन्तिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण द्वारा किसानों की समस्या निस्तारण करने के बजाय  6 जून को पुलिस बल का प्रयोग कर किसानों परलाठी बरसा कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 सदस्य का एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, 16 जून को किसानों से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,  विधायक अतुल प्रधान, विधायक पंकज पटेल, विधायक संजय यादव,  जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सुनील चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, महानगर अध्यक्ष आश्रेय गुप्ता, महेन्द्र यादव, डॉ शालिनी राकेश को शामिल किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×