नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने साफ कर दिया है कि अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अफसरों को काम करने के तरीके का ढर्रा बदलना ही पडेगा और जो अफसर ऐसा नही करेंगे उनकी सीधे छुट्टी कर दी जाएगी यानी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी सीधे बर्खास्त होंगे
नए सीईओ रवि कुमार एनजी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार मेंं पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ रवि कुमार एनजी के तेवरों से अफसरों मेंं हडकंप की स्थिति है। ऐसे अफसर जो समस्या को हल करने की बजाय बढाने में ही मशगूल रहते हैं, उन्हें अब प्राधिकरण बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है। इसके साथ ही सिफारिशी और जुगाडबाज अफसरों की भी अब खैर नही है, क्योंकि ये छोटे मोटे काम तक के लिए जनता को परेशान करते हैं। नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने साफ कर दिया है कि अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अफसरों को काम करने के तरीके का ढर्रा बदलना ही पडेगा और जो अफसर ऐसा नही करेंगे उनकी सीधे छुट्टी कर दी जाएगी यानी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी सीधे बर्खास्त होंगे। ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ गौरखपुर मंडल के कमिश्नर पद से आए हैं। 2004 बैच आईएएस अधिकारी यूपी कैडर रवि कुमार एनजी मूल रूप से बंगलोर से हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग कर रखी है।
माना जा रहा है कि सीएम योगी ने नए सीईओ रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बडी सोच विचार कर दी है। ग्रेटर नोएडा आए दिन किसानों के धरना प्रदर्शन आवंटियों, बिल्डर ए होम बायर्स की छोटी से छोटी समस्याओं की गूंज भी राजधानी लखनउ तक पहुंचती रहती है। इससे न केवल ग्रेटर नोएडा शहर की साख को धक्का लगता है बल्कि निवेश पर भी फर्क पडता है। ऐसे में जब कि यहां पर जी-20 की मेजबानी तक करने के लिए ग्रेटर नोएडा में तैयारियां जोरों पर हैं। नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों से कार्यशैली बदल लेने के प्रति अपने इरादे साफ कर दिए हैं। आज मंगलवार को नए सीईओ रवि कुमार एनजी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार मेंं पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ रवि कुमार एनजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों को अपने काम का ढर्रा बदलना ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी गलत काम में लिप्त पाया जाता है, तो उसे सीधे बर्खास्त कर दिया जाएगा। उनकी प्राथमिकता होगी कि किसानों, आवंटियों, बिल्डर, होम बायर्स की छोटी से छोटी समस्या भी तय समय में हल हों।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली बदलने के प्रति वे कृत संकप्लित है, लेकिन इसके लिए वो पहले सारे मामले को समझेंगे। व्यवस्था में सुधार करने के लिए थोड़ा समय तो जरूर लगेगा, मगर बदलाव तय मानिए। उन्होंने बताया कि अब जिला मुख्यालय की शान कहे जाने वाले सूरजपुर के दिन भी जल्द बहुरंगे। सूरजपुर में नाली, सडक निमार्ण और साप सफाई आदि परियोजनाओं के लिए 9 करोड रूपये की राशि मंजूर की जा चुकी है, जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगें। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रेडाई के प्रतिनिधियों से भी उन्होंने सुबह मुलाकात की। किसानों की समस्या पर उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत किसान नेताओं से हुई है। किसानों की मांग है कि उनकी वार्ता सांसद डॉ. महेश शर्मा की मौजूदगी में कराई जाए। बहुत जल्द किसानों से मुलाकात कर उनके समस्या का निराकरण कराया जायेगा। ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर उनकी बातचीत कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से हुई है। उन्होंने कहा कि वो हर 15 दिन में जनसुनवाई करेंगे। वैसे उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं और जनता की समस्या के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। जनता के प्राधिकरण कार्यालय के अंदर प्रवेश को लेकर होने वाली दिक्कत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब प्रवेश की प्रक्रिया को भी सुलभ किया जाएगा।
This is the fruitful information of yr. U tube channel
Kamlesh Kumar Singh