नवरात्रि का त्यौहार -सिंदूर खेला के साथ हुए मां दुर्गा की विदाई

सिन्दूर खेला खेलती हुए जेपी अमन की सुहागन महिलायें
सिन्दूर खेला खेलती हुए जेपी अमन की सुहागन महिलायें

नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में, दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि का त्यौहार, हर्षो-उल्लास के साथ समापन हुआ

Vision Live/ Noida

नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में, दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि का त्यौहार, हर्षो-उल्लास के साथ समापन हुआ। सिंदूर खेला के साथ हुए मां दुर्गा की विदाई। सामाजिक एकता और आनंद की भावना को दर्शाता, शारदीय नवरात्रि का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया गया । नवरात्रि के दसवें दिन जब मां दुर्गा की विदाई होती है तो सिंदूर की होली खेली जाती है। यह परंपरा दुर्गा पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। जिसमें महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर और धुनुची नृत्य कर माता की विदाई का जश्न मनाती हैंसिन्दूर खेला के बाद ही दशमी तिथि को मां दुर्गा का विसर्जन भी किया जाता है।

नवरात्रि कार्यक्रम में गणेश वंदना करते हुए बच्चे..
नवरात्रि कार्यक्रम में गणेश वंदना करते हुए बच्चे..
डांडिया नाईट में एन्जॉय करती हुए महिलायें
डांडिया नाईट में एन्जॉय करती हुए महिलायें

बीबीसी और ज़ी मीडिया जैसे चैनल में बतौर प्रोडूसर और एंकर रही जसप्रीत कौर बहुगुणा और उनकी दोस्त आकांशा त्रिपाठी ने सोसायटी के बच्चों  को स्टेज परफॉरमेंस के लिया तैयार किया था । अलग अलग स्कूल के इन बच्चों ने एक ही लय और सुर में गायत्री मंत्र और गणेश वंदना का उच्चारण किया तो माहौल भक्तिमय  हो गया, जिस में  एंकरिंग अनाहिता शर्मा ने की थी ।  पूरे नवरात्रि, सोसाइटी में लगभग तीस से भी ज्यादा स्टाल्स में  लोगो ने शॉपिंग की और साथ बच्चों ने राइड्स को भी एन्जॉय किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×