Vision Live/Dadri
दादरी क्षेत्र के ग्राम रूपबास में जेडीबी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसमें बाहर से भी और लोकल इलाके से अच्छी टीमों ने भाग लिया। लड़कियों की टीम भी आई, जो गांव की एक धरोहर थी। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी और कुश्ती प्राप्त लुप्त होती जा रही है, अगर इस तरह से टूर्नामेंट होते रहेंगे तो नवयुवकों में जागरुकता आएगी। इस मौके पर क्षेत्र के काफी प्रतिष्ठित लोगों में जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुनील भाटी, मास्टर बालचंद नागर, राजकुमार नेताजी भी उपस्थित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने भी अपने विचार रखें और संचालन मास्टर बालचंद नागर व दीपक ने किया। मुख्य अतिथि सुखबीर आर्य और विशिष्ठ अतिथि सुनील भाटी का टीमों से परिचय कराया गया व साफा बांधकर स्वागत किया गया।