किसानों की रिहाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 43 दिन से क्षेत्रीय किसानों के द्वारा लगतार धरना प्रदर्शन चल रहा था। मंगलवार की रात्रि पुलिस ने धरना स्थल से 33 किसानों को जेल भेज दिया। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि किसानों की जेल से रिहाई की मांग को लेकर जब भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर एकत्रित हुए तो सुबह से ही थाना ईकोटेक प्रथम एसएचओ ने पुलिस बल के साथ किसानों को घेरे रखा। जैसे ही उच्च अधिकारियों को मामले का संज्ञान लगा तो उन्होंने ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर आकर संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बात की। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर विशाल पांडे, थाना ईकोटेक प्रथम कोतवाल सरिता मलिक को े जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की कि तत्काल 33 किसानों को जेल से रिहा किया जाए और किसानों की जो समस्याएं पिछले लंबे समय से चल रही हैं उनको तत्काल हल किया जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही किसानों को रिहा कर बातचीत का रास्ता खोला जाएगा और समस्या का समाधान किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान और लोकेश भाटी, विनोद मलिक, संजय कसाना, मनीष नागर, ब्रह्म नेताजी, उमेश राणा, मनोज पंडित, मोहित भाटी, जगत बीडीसी, अरूण कुमार, लंबू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।