मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023- कंपनियों के मध्य आवंटन हेतु ड्रॉ

मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023
मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023 के अंतर्गत कुल 49 भूखण्डों के सापेक्ष प्राप्त 22 ऐप्लिकेशन में से टारगेट सेगमेंट की अहर्ताएं पूर्ण करने वाली आठ कंपनियों के मध्य आवंटन हेतु ड्रॉ किया

Vision Live/Yeida City

मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर
ड्रॉ से प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर में 486 नए रोजगारों का सृजन तथा करीब 40 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त होगा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना 2023 के अंतर्गत कुल 49 भूखण्डों के सापेक्ष प्राप्त 22 ऐप्लिकेशन में से टारगेट सेगमेंट की अहर्ताएं पूर्ण करने वाली आठ कंपनियों के मध्य आवंटन हेतु ड्रॉ किया गया। यह ड्रॉ 4000 वर्गमीटर से कम अकार के भूखंडों का था। ड्रॉ में 2100 वर्ग मीटर के 07 तथा 1000 वर्ग मीटर के एक भूखंड को सम्मिलित किया गया।   इसमें भाग लेने वाली कंपनियां यथा welldon बायोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सनमैक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, जीआर बाईंओर सर्जिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट सरजीमेड लिमिटेड,  यशिका इनफोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, ऐक्यूर मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, तथा मेडीट्रिक्स व डायसीज़ डाइग्नोस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ड्रॉ के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया गया।  आज के इस ड्रॉ से प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क सेक्टर में 486 नए रोजगारों का सृजन तथा करीब 40 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त होगा। सफल आवंटियों को आवंटन पत्र 02 दिन में प्रेषित कर दिये जाएँगे। 4000 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों का आवंटन प्रेजेंटेशन/साक्षात्कार के माध्यम से बाद में किया जायेगा। इस प्रकार प्राधिकरण की मेडिकल डिवाइसेज पार्क योजना के अन्तर्गत अभी तक कुल 70 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। साईट पर प्राधिकरण द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी बिल्डिंग का निर्माण कार्य गतिमान है। ड्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह कि अध्यक्षता में संपन्न किया गया। समिति में शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, बिशम्बर बाबू महा प्रबंधक वित्त, राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक प्रोजेक्ट, श्रीमती स्मिता सिंह एजीएम आदि सहित उद्योग विभाग, विधि विभाग, ईएंडवाई कंसलटेंट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

पीआरटी पॉडटैक्सी परियोजना की प्रि-बिड मीटिंग

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी प्रोस्पेक्टिव बिडडर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आज प्राधिकरण की पीआरटी पॉडटैक्सी परियोजना की प्रि-बिड मीटिंग अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। प्री-बिड मीटिंग में देश विदेश की कई नामी कंपनियों के ऑफिसियल द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतिभाग किया गया। जिनमे मुख्यतः पीआरटी यूके, एलएंडटी, सिस्ट्रा फ़्रांस, अल्ट्रा पीआरटी, सीमेंस, टाटा, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटामिन ट्रांसपोर्टेशन, हुंडई, कल्पतरु, इन्वेस्ट इंडिया आदि के प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया। मीटिंग में निवेशकों द्वारा कई सवाल पूछे गये जैसे ग्रांट की स्थिति, प्रोफ़िटबिलिटी व प्रॉफिट शेयरिंग के संबंध में आदि। कुछ कंपनियों द्वारा बिडिंग के लिये  टाइम एक्सटेंशन दिये जाने की माँग भी कि गयी। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी प्रोस्पेक्टिव बिडडर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उनके द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, विषंभर बाबू महा प्रबंधक फाइनेंस, सलाहकार संस्था से संजीव महत्रे, इण्डियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा क्वेरिज के जवाब दिये गये। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली एस विश्वस्तरीय पीआरटी कोरिडोर की कुल लंबाई 14.6 किलोमीटर की है, रूट पर 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ज़ेवर से फ़िल्म सिटी सेक्टर 21 तक की दूरी 20 मिनट में तय की जायगी। प्रोजेक्ट की कुल लागत 641.53 करोड़ रुपए की आएगी। पीपीपी मोड पर बनने वाली इस परियोजना की कन्सेशन अवधि 35 वर्ष की होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×