डूबते को कैसे बचाएं-जानिए

डूबने से जनहानि को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा एडवाइजरी की गई जारी

Vision Live/Greater Noida

डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के निर्देशों के क्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ के ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि मानसून सीजन का प्रदेश में आगमन हो गया है तथा जनपद में मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिवसों में वर्षा, वज्रपात व मेघ गर्जन की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना हैं की पूर्व वर्षों में देखा गया है कि अधिक वर्षा की अवधि में वर्षा के दौरान घाटों/तालाबों/पोखरों/नदी आदि में स्नान करने के दौरान बच्चो/किशोर /किशोरियों एवं अन्य व्यक्तियों की मृत्यु डूब कर में वज्रपात से जनहानि की घटनाये काफी बढ़ जाती है। इन बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाने के लिए निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे-

डूबने की घटनाओं से बचावः-

1- खतरनाक घाटो/ तालाबों / गड्डों के किनारे न स्वयं जायें न ही बच्चों को जाने दें।

2- यदि तैरना जानते हो तभी नदियों/ तालाबों/ घाटों के किनारे जाएँ।

3- डूबते हुए व्यक्ति को धोती, साडी, रस्सी या बांस की सहायता से बचाये तथा तैरना नहीं जानते हों तो पानी में न जाएँ और सहायता के लिए पुकारें।

4- बच्चों को पुल/तालाबों / गड्ढो/तेज पानी के बहाव में स्नान करने से रोकें।

5- बच्चों को पुल/पुलिया/उँचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें ।

6- यदि बहुत ही आवश्यक हो तो ही नदी के किनारे जायें, परंतु नदी में उतरते समय गहराई का ध्यान रखें।

7- गाँव/टोले में डूबने की घटना होने पर आस-पास के लोग आपस में एकत्रित होकर ऐसी दुःखद घटना की चर्चा अवश्य करें, कि किस कारण से इस तरह की घटना हुई और ऐसा क्या किया जाए कि इस तरह की घटना फिर कभी न हो।

डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकाल कर तत्काल प्राथमिक उपचार निम्न प्रकार करें:-

1- सबसे पहले देख लें कि डूबे हुए व्यक्ति के मुँह व नाक में कुछ फसा तो नहीं है. यदि है तो उसे निकाले।

2- नाक व मुँह पर उँगलियों के स्पर्श से जांच कर लें कि डूबे हुए व्यक्ति की सांस चल रही कि नहीं।

3- नब्ज की जाँच करने के लिए गले के किनारे के हिस्सों में उँगलियों से छूकर जानकारी प्राप्त करें कि नब्ज चल रही0है कि नहीं।

4- नब्ज साँस का नहीं पता चलने पर डूबे हुए व्यक्ति के मुँह से मुँह लगाकर दो बार भरपूर सास दे व 30 बार छाती के बीच में दबाव दें तथा इस विधि को 3-4 बार दुहराएँ। ऐसा करने से धड़कन वापस आ सकती है व साँस चलना शुरू हो सकती है।

5- यदि डूबा हुआ व्यक्ति खाँस/बोल/साँस ले सकने कि स्थिति में है तो उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

6- मूर्च्छा या बेहोशी आने पर पुनः साँस देने व छाती में दबाव देने की प्रक्रिया शुरू करें।

7- उपरोक्त प्रक्रिया के बाद बचाए गए व्यक्ति को अविलम्ब नजदीकी डॉक्टर अथवा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाएँ। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में आँधी-तूफान के साथ वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही है तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से प्रदेश में जनहानि घटित हुई है। अतः यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा "Ministry of Earth Science and Indian Institute of Tropical Metrorology, Pune" के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी / अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन "दामिनी ऐप" को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि० मी० के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×