किसान सजग प्रहरीः- मत प्राप्त करने और समर्थन जुटाने के लिए गौतमबुद्धनगर से मिशन शुरू
उत्तर प्रदेश के 2 एकड़ भूमि तक वाले सभी किसानों को बीपीएल सूची में शामिल करके, उनके बीपीएल कार्ड बनवाने और उत्तर प्रदेश में किसान आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये दिलवाने के लिए मुहिम लगातार जारी रहेगीः-’’किसान सजग प्रहरी’’ हरेंद्र शर्मा उर्फ बिट्टू पंडित
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर से एक किसान सजग प्रहरी, किसानों की आवाज बन कर सरकार से वाजिब हक दिलाने की मुहिम चलाए हुए है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जमालपुर गांव वैसे तो इंटरेनशनल पहलवानों के लिए जाना जाता है। मगर इसी जमालपुर गांव से युवा किसान हरेंद्र शर्मा उर्फ बिट्टू पंडित किसानांं के हकों के लिए सरकार से निंरतर संघर्ष कर रहा हैं।
’’किसान सजग प्रहरी’’ हरेंद्र शर्मा उर्फ बिट्टू पंडित ने देश के ऐसे सभी किसान जो 2 एकड से कम भूमि पर खेती करने में लगे हुए हैं, उन्हें सरकारी योजनाआेंं का लाभ कैसे मिलें, इस बात की मुहिम चलाए हुए हैं। किसान सजग प्रहरी ने मन मेंं ठाना है कि ऐसे भी छोटे किसानों को बीपीएल की सूची में दर्ज करावाया जाए और सरकारी योजनाओं को लाभ मिले, साथ ही इन सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर सभी राज्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। इस मुहिम में ’’किसान सजग प्रहरी’’ हरेंद्र शर्मा उर्फ बिट्टू पंडित ने मिशन तैयार किया है कि देश के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वंयसेवियों और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मत और समर्थन प्राप्त कर सरकार से यह सभी जरूरी सुविधाएं दिलवाई जाएं। इस कडी में गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा से डीएम गौतमबुद्धनगर तक और प्रधानमंत्री तक पत्रों के माध्यम से बात पहुंचाई जा चुकी है।
अब मिशन की दूसरी कडी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विशिष्ठ प्रतिनिधिंडल से यह सभी मांगे रखेगा। इस विशिष्ठ प्रतिनिधिमंडल में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वंयसेवी, किसान संगठन के प्रतिनिधिगण और प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होंगे। मत प्राप्त करने और समर्थन जुटाने के लिए गौतमबुद्धनगर से ही इस मिशन की शुरूआत कर दी गई हैं। कई स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक संगठनों के लोगों से मुलाकात कर जरूरी प्रपत्र सौंपे गए है और समर्थन जुटाया गया हैं। किसान सजग प्रहरी’’ हरेंद्र शर्मा उर्फ बिट्टू पंडित ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि इस मुहिम में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान, एक्टिव सिटीजन टीम के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह एवं हरेंद्र भाटी, उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य पहलवान अमित भाटी से मुलाकात की गई है और जरूरी प्रपत्र सौंपे गए हैं। उत्तर प्रदेश के 2 एकड़ भूमि तक वाले सभी किसानों को बीपीएल सूची में शामिल करके, उनके बीपीएल कार्ड बनवाने और उत्तर प्रदेश में किसान आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये दिलवाने के लिए मुहिम लगातार जारी रहेगी।