खेकड़ा तहसीलदार के भ्रष्टाचार को लेकर न्यू  तहसील बार एसोसिएशन सामने आई

 

Vision Live/ Khekra 

न्यू तहसील बार एसोसिएशन खेकडा जनपद बागपत जिलाधिकारी को पत्र भेजकर  ज्वलंत तमस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग की है। न्यू  तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल पंवार एडवोकेट और  महामंत्रीः भूपेन्द्र धामा एडवोकेट ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में अवगत कराया है कि

1- तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बरो के सामने खाली पडे मैदान में पार्क बनवाया जावे क्योकि मैदान से उठने वाली लगातार घुल व आंधी से अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड रहा है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

2- तहसील परिसर में पेयजल की कोई भी व्यवस्था नहीं है जो वाटर कूलर लगाये गये है वह चालू नहीं है जबकि अधिवक्तागण अपने चैम्बरो में अपने व वादकारियों के लिए अपने खर्च पर पानी बाहर से मंगवाकर ऐसी भीषण गर्मी में प्यास बुझा रहे है।

3- तहसील परिसर में चारो तरफ कूड़े के ढेर व झाडियाँ खडी है जिसके चलते सांप ,गुहरे व अन्य जहरीले जीव जन्तु परिसर में घूमते फिरते है साफ सफाई की नियमित / कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

4- सरकार द्वारा तहसील परिसर में शौचालय तो बनाये गये है किन्तु इनकी सफाई व पानी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। साफ सफाई न हो पाने के कारण काफी दुर्गन्ध इनसे आती रहती है, जिससे वादकारियों व अधिवक्ताओं को बीमार करने में कोई कसर नहीं हो रही है।

5- न्यू तहसील बार एसो० खेकडा में तहसीलदार महोदय की भ्रष्टाचार में लिप्त होने के चलते अनिश्चितकालीन हडताल जारी है। इस विषय में अभी तक कोई भी सुध नहीं ली गई है।

6- इन तमाम समस्याओं को लेकर अधिवक्ता गणों ने  प्रेस वार्ता किए जाने का भी निर्णय लिया है।  प्रेस वार्ता सभी सम्मानित अधिवक्ता गण तहसील खेकडा में कल दिनांक 29 मई 2024 को समय दोपहर 12.00 बजे एक प्रेस वार्ता रखी गई है ।   प्रेस वार्ता में सभी अधिवक्तागण के द्वारा तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार की सारी बाते रखी जाएगी।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त समस्याओं के दृष्टिगत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×