सुरीले भजनों का जादू ग्रेटर नोएडा में बिखेरेंगे , कन्हैया मित्तल-ग्रेटर नोएडा के साईट-4 स्थित रामलीला ग्राउंड मे श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 यानी भंजन संध्या
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
हारे का सहारा- श्री बाबा खाटू श्याम म्हारा, के सुरीले भजनों का जादू ग्रेटर नोएडा में बिखेरेंगे । ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि पर पहली बार भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 यानी भंजन संध्या सजने जा रही हैं। मशहूर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के सुर ग्रेटर नोएडा शहर में पहली बार सुनाई देंगे। ग्रेटर नोएडा के साईट-4 स्थित रामलीला ग्राउंड मे श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 यानी भंजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। यह श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 आगामी 3 सितंबर-2023 को आयोजित होगी। श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) के तत्वाधान में आयोजित होने वाले श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 में मशहूर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ) अपने सुरों का जादू बिखेरने के लिए आ रहे हैं। साथ ही मुकेश बांगडा(जयपुर) और भावना स्वरांजलि (दिल्ली) भी भक्तिजनों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे। श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने विजन लाइव को बताया कि ग्रेटर नोएडा में पहली बार श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 में मशहूर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ) अपने सुरों का जादू बिखेरने के लिए आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री खाटू श्याम का जी का भव्य दरबार, अलौकिक श्रंगार और 56 भोग होंगे। इसके साथ ही भव्य निशान शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। जब कि प्रेम मंदिर की झलक विशेष छटा बिखेर रही होगी। भव्य दरबार करीब 100 फीट चौडाई और करीब 40 फीट उंचाई में फैला हुआ होगा। कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश और साथ में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी। मीडिया व अतिविशिष्ठ लोगों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं होगीं। इस कार्यक्रम की शुरूआत सांय 5 बजे से विशाल भंडारे के साथ होगी और प्रभु इच्छा तक कार्यक्रम चलता रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की गई है। इसके अलावा आयोजक संस्था श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) की ओर से करीब 65 सुरक्षा गार्ड और वॉल्येंटर तैनात किए जाएंगे। वहीं 15 महिला सुरक्षा गार्ड और 15 महिला वाल्येंटर भी तैनात रहेंगी। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 में दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर समेत कई आसपास के क्षेत्रों में लोगों को आंमात्रित किया जा रहा है। इस तरह करीब 1000 लोगों को आमांत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं और इस तरह इस भक्ति संगीत यानी भंजन संध्या में करीब 5 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। आयोजक संस्था श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) ने कार्यक्रम के पश्चात ग्रेटर नोएडा में श्री बाबा खाटू श्याम जी का एक भव्य मंदिर बनाए जाने का भी सपना सजोया है।
श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) कैसे आसित्व में आई
जैसे जैसे सपनों का शहर ग्रेटर नोएडा अपनी बसवाट की ओर तेजी से आगे बढ रहा है, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां तेजी से बढती जा रही हैं। इस शहर में हर धर्म, जाति, भाषा और समुदाय के लोग निवास कर रहे हैं, इससे अनेकता में एकता की संस्कृति के दर्शन होते हैं। कहीं दहशरा,रामलीला तो कहीं गणेश उत्सव, कहीं दुर्गा पूजा, कहीं लोहडी मिलन समारोह, ओणम और ईद पर्व आदि विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधयां होती रहती हैं। इसी कडी में बाबा श्री खाटू श्याम जी की आस्था से ओतप्रोत लोगों की मंडली ने करीब 4 महीने पहले श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) नाम से इस संस्था गठन किया। करीब 31 लोगों की कायकारणी में ज्यादातर लोग युवा ही हैं। श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) का मूल उद्देश्य ग्रेटर नोएडा शहर में बाबा श्री खाटू श्याम के भव्य मंदिर का निमार्ण भी है। श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा (रजि0) के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में ही बाबा श्री खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर का निमार्ण जरूर कराया जाएगा। भव्य मंदिर के निमार्ण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन आवंटित किए जाने के बावत कार्यकारणी की बैठक में विचार इस कार्यक्रम के पश्चात किया जाएगा। फिलहाल संस्था का पूरा ध्यान श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव-2023 को सफल बनाए जाने की ओर लगा है। भविष्य में समय समय पर श्री बाबा खाटू श्याम जी को लेकर विशाल भंडारे और भजन संध्या के आयोजन किए जाते रहेंगे।